Yash 19 Titled: फाइनली बहुत इंतजार के बाद पापुलर स्टार Yash अपने नेक्स्ट फिल्म Yash 19 का टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया है। हां दोस्तों आप लोगों ने सही सुना यह सपना नेक्स्ट फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट कर चुका है और इस फिल्म का टाइटल है “Toxic“। इस मूवी को 2025 में रिलीज किया जाएगा ऐसा ऑफिशल रिलीज डेट निकाल कर आया है। जल्दी से जान लेते हैं इस मूवी में क्या कुछ देखने को मिलेगा।
Yash 19 Titled Announcement
पापुलर स्टार यश केजीएफ चैप्टर 2 मूवी के बाद अभी तक किसी भी मूवी में काम नहीं किए हैं। और उन्होंने अभी अपना नेक्स्ट फिल्म टाइटल Toxic अनाउंसमेंट किया है। इस मूवी को गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने वाला है। इस मूवी के स्टार कास्ट में पापुलर स्टार यश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखने को मिलने वाला है। और इस मूवी में तीन फीमेल एक्टर को देखने को मिलेगा – Sai Pallavi, Shraddha Kapoor और Mrunal Thakur।
यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने इस अपकमिंग मूवी के टाइटल को अनाउंसमेंट करते हुए एक टाइटल एनाउसमेंट वीडियो पोस्ट किए हैं जिसके जरिए यह कंफर्म होता है मूवी को 10th अप्रैल 2025 में थिएट्रिकल रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म KVN प्रोडक्शन हाउस के कोलैबोरेशन में बनने वाला है।
चरण राज इस मूवी का म्यूजिक कंपोज करने वाला है। इस मूवी के रिलेटेड अभी तक और ज्यादा कुछ खास रिपोर्ट्स नहीं आया है लेकिन बहुत ही जल्द इस मूवी के रिलेटेड और भी कई सारे खबर आने वाला है। इसलिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि इस तरह के मूवी रिलेटेड छोटे बड़े हर एक न्यूज़ सबसे पहले मिल सके।