Xiaomi SU7 EV car launch: मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी श्यओमी अपना फर्स्ट एसयूवी इलेक्ट्रिक व्हीकल को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। यानी कि स्वामी का फास्ट गाड़ी पब्लिकली रिवील हो गया है और इस विषय में स्वामी के सीईओ कहां है हम मोबाइल इंडस्ट्री से एक कदम आगे आगे ऑटोमेटिक इंडस्ट्री में घुस गए हैं। यानी कि अभी श्यओमी की तरफ से सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं हम लोगों के लिए श्यओमी कर भी बनाने वाला है।
Xiaomi SU7 EV car launch
श्यओमी ग्लोबल मार्केट में टोटल 3 मॉडल को इंट्रोड्यूस कराया है जैसे कि श्यओमी SU7, SU7 Pro एंड SU7 Max। जोकि कुछ समय बाद डिलीवर होने के लिए तैयार हो जाएगा। इन तीनों मॉडल को लॉन्च करके श्यओमी ऑटोमेटिक इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख चुका है। इस गाड़ी को सीधा ही कंपैरिजन किया है Tesla Model S एंड Porsche Taycan जैसी गाड़ी से।
श्यओमी इन गाड़ी के कीमत के बारे में अभी तक रिवील नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है बहुत ही जल्द कंपनी इस गाड़ी के कीमत के बारे में भी रिवील करेगा। गाड़ी टोटल तीन कलर वेरिएंट में आता है: Aqua Blue, Mineral Grey और तीसरा है Verdant Green।
Xiaomi SU7 EV Specifications
इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन देखने को मिलता है एक सिंगल मदर एंड दूसरा ड्यूल मोटर के साथ आता है। सिंगल मदर वेरिएंट है वह 290 hp का पिक आउटपुट देता है जिसमें कंपनी का दावा है टॉप स्पीड 210 kmph होगा। लेकिन वहीं पर ड्यूल मोटर सेटअप का पिक आउटपुट 664 hp है जो की 265 kmph की स्टॉप स्पीड प्रोवाइड करता है।
इसमें दो तरह के बैटरी ऑफर किया गया है जो बेस मॉडल है उसमें 73.6 kwh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैट्री देखने को मिलता है वहीं पर जो हायर मॉडल होगा उसमें 101 kwh की CTB बैटरी देखने को मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक बेस वेरिएंट अप टू 668 km की रेंज देगा वहीं पर जो हायर वेट होगा उसमें आपको 800 km की रेंज मिल जाता है।
Xiaomi SU7 electric car Features
इस गाड़ी में फीचर्स में एक 16.1 इंच की 3k सेंट्रल कंसोल देखने को मिलता है। स्नैपड्रैगन 8295 चिप देखने को मिलता है जो की स्पेशली कर के लिए है और साथ में आई कंप्यूटिंग पावर अप टू 30 TOPS का देखने को मिलता है। इसमें स्मार्ट एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो की खुद से ही डिसीजन ले सकता है और आपकी गाड़ी और भी ज्यादा सीकर बन जाता है। लाइटर सेंसर फ्लैश डोर हैंडल्स, एलइडी लाइटिंग सेटअप, एलईडी हेडलैंप्स की इंटीग्रेटेड DRLs जैसे और भी कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
और पड़िए
- Bajaj Pulsar 150 New year offer: बस 3800 की किस्त देकर ले जाइए अपने घर नया पल्सर, जबरदस्त फीचर्स कम दाम में
- Hyundai Grand i10 Nios offers: हुंडई के इस गाड़ी में 48,000 तक मिलेगा छूट, जल्दी करिए सीमित समय के लिए है
- 2024 Mercedes Benz GLS Facelift: धमाकेदार फीचर्स के साथ आ रहा है मर्सिडीज़ एसयूवी, बीएमडब्ल्यू और ऑडी का पत्ता साफ करने