टेक्नोलॉजी

Xiaomi 11 Lite NE 5G MIUI 14 update for Indian Users: यह लास्ट एमआईयूआई अपडेट आपके लिए आया है

Xiaomi 11 Lite NE 5G MIUI 14 update: श्यओमी 11 लाइट एनई 5G इंडियन वेरिएंट को इस्तेमाल करते हो तो यह आपके लिए काफी बढ़िया न्यूज़ हो सकता है क्योंकि आपका डिवाइस में बहुत ही जल्द एक नया अपडेट देखने को मिलने वाला है। इस अपडेट के जरिए क्या देखने को मिलेगा कब तक देखने को मिल सकता है सारी जानकारी देने वाले हैं। सिर्फ यही नही आपका डिवाइस में कब तक हाइपर ओस का अपडेट मिलेगा उसके बारे में भी बात करने वाले हैं।

Xiaomi 11 Lite NE 5G MIUI 14 update

What’s New

इस अपडेट के जरिए आपको जनवरी का सिक्योरिटी पैच देखने को मिल जाएगा इस वजह से आपका डिवाइस और भी ज्यादा सीकर हो जाएगा। नेटवर्किंग इशू को फिक्स की गई है जो कि आपके लिए एक बहुत ही अच्छी बात हो सकता है। अगर आप इस अपडेट को करना चाहते हो तो आपको कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा।

Xiaomi 11 Lite NE 5G MIUI 14 update for Indian Users (Changelog)

इस अपडेट के बिल्ड नंबर की बात करें तो 14.0.8.0.TKOINXM है। इस अपडेट की टोटल फाइल साइज करीब 518MB है। इस अपडेट के माध्यम से जैसे कि पहले भी बताया जनवरी का नया लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट देखने को मिलता है जिससे आपके सिस्टम सिक्योरिटी और भी ज्यादा इंक्रीज हो जाएगा। सिर्फ यही नहीं इसमें आपको बी ओ एन आर सपोर्ट जिओ के लिए दिया गया है। यानी कि अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके 5G नेटवर्क और भी ज्यादा तगड़ा देखने को मिलने वाला है इस अपडेट के बाद।

सामने कुछ समय पहले इस डिवाइस में मी पायलट यूजर के लिए यह अपडेट तैयार किया था। और अभी इस अपडेट को स्टेबल रिलीज किया गया है यानी कि हर एक यूजर को यह अपडेट बस कुछ ही दिनों के अंदर ही रिसीव होना शुरू हो जाएगा। यह एक स्टेबल अपडेट है तो अगर आप चाहे तो इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस अपडेट को चेक आउट करने के लिए आप अपने सेटिंग केअपडेट क्षेत्र पर जाकर चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा यह अपडेट आपका डिवाइस में रिसीव हुआ है या फिर नहीं।

Xiaomi 11 Lite NE 5G MIUI 14 update for Indian Users

About this update (Update Log)

System

  • एंड्रॉइड सुरक्षा पैच को जनवरी 2024 तक अपडेट किया गया। सिस्टम सुरक्षा में वृद्धि।

Other Improvements and Optimizations

  • नया: Jio के लिए VoNR सपोर्ट

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specifications

Display6.55-inch, FHD+, AMOLED, 800nits Max Brightness, HDR10+, Corning Gorilla glass 5
Refresh Rate90Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 778G 5G SoC, 6nm processor
RAM & StorageLPDDR4, UFS 2.2
Rear Camera64MP + 8MP + 5MP
Front Camera20MP
Battery4250mAh battery, 33W charging
Connectivity5G, Dual Band WiFi, Bluetooth 5.1, NFC, Navic
SoftwareMIUI 13, Android 11
Security FeatureYes, Side-Mounted Fingerprint Scanner
Colour OptionsJazz Blue, Diamond Dazzle, Vinyl Black
Depth6.8 mm
Weight158 Gram
Other FeaturesDolby Vision, IP53, Dual Speakers
Price Range6GB + 128GB – ₹20,990
6GB + 128 GB – ₹20,999
8GB + 128 GB – ₹28,999
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button