ख़बरमनोरंजन

#boycottPVRInox ट्रेंड क्यों चल रहा, प्रभास के फैंस गुस्सा है, क्या है सच्चाई अभी जानिए

#boycottPVRInox ट्रेंड चल रहा है पर ऐसा हो क्यों रहा है इसका असल कारण क्या है हम आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स। शायद आपको पता रहेगा डंकी एंड सालार दो बड़े फिल्म एक दिन अंतर के साथ रिलीज होने जा रहा है। यानी की डंकी 21st दिसंबर 2023 को आ रहा है वहीं पर सलार 20 सेकंड दिसंबर 2023 को रिलीज होगा। और इन दोनों के बीच एडवांस बुकिंग काफी टक्कर के साथ आगे बढ़ रहा था लेकिन अभी एक बहुत बड़ा घटना घट जाने के बाद प्रभास के फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में आ चुका है और उनके कारण बहुत ही बड़ा है तो चलिए एक्सप्लोर करते हैं।

#boycottPVRInox

इन दोनों की एडवांस बुकिंग इंडिया में चालू हो चुका है। शायद आपको पता रहेगा डंकी मूवी सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में रिलीज होने वाला है पूरी इंडिया में वहीं पर दूसरे तरफ सालार एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है जो कि अपने ओरिजिनल लैंग्वेज तमिल के अलावा भी और अलग कर लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगा जिसमें से हिंदी लैंग्वेज भी शामिल है।

Why trend #boycottPVRInox

रिपोर्ट्स के अनुसार सालार को हिंदी बेल्ट में 35% की स्क्रीन मिलने वाला था। डोंकी मूवी को ओवरऑल 50% की स्क्रीन मिलने वाला है वहीं पर और एक्स्ट्रा 15% एक्वामन एनिमल एंड सोम बहादुर जैसे मूवीस को मिलने वाला है। लेकिन बात करें करंट सिचुएशन की पीवीआर इनॉक्स सीईओ अजय बिजली ने सालार मेकर को रिपोर्ट किया है की नॉर्थ साइड में सालार को नेशनल चैन में कोई भी शोज नहीं मिलेगा 22nd दिसंबर को।

कुछ खबर के अनुसार 19 दिसंबर रात को अजय बिजली को डंकी मेकर की तरफ से कॉल गया था लेकिन किस विषय में बात हुआ है उसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आया है। और उसके बाद आज ऐसा खबर निकल कर आ रहा है। इस वजह से फैंस इन दोनों इंसिडेंट को एक साथ जोड़ रहा है और लोगों को ऐसा लग रहा है कि यह जो घटना घटी है इनके पीछे ढंग की मकर या फिर शाहरुख खान का कोई हाथ है। लेकिन जब तक कोई एस खबर नहीं आता तब तक इसके बारे में आप बिल्कुल भी नहीं कह सकते। इस विषय में अपना राय कमेंट में बताइए।

यह सुनकर मेकर बिल्कुल भी खुश नहीं है जैसा कि आपको पता ही है और मकर ऐसा ऑफीशियली कंफर्म भी किया है। उसके बाद सालार डिस्ट्रीब्यूटर होम्बाले फिल्म्स साउथ साइड में जो नेशनल चैन के थ्रू स्क्रीन लगने वाला था वह सारे शोज को होल्ड कर दिया है एट प्रेजेंट। आपकी जानकारी के लिए बता दे बताया जा रहा है सालार का एडवांस बुकिंग साउथ साइड में नेशनल चैन के थ्रू 70000+ टिकट बुक हो चुका था। लेकिन अभी इनको होल्ड कर दिया गया है जब तक यह प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो जाता तब तक के लिए।

और इन सभी चीज को समझने के बाद प्रभास के फैंस बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो चुका है जिस वजह से X सोशल मीडिया (Twitter) पर अभी #boycottPVRInox और #BoycottPvrAjayBijli ट्रेड चल रहा है। और इस वजह से नेशनल चैन को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि उनके सियार में भी काफी बड़ा गिरावट देखने को मिला है बस इतने समय के अंदर। हमारे साथ जुड़े रहिए इस खबर के रिलेटेड कोई अपडेट आता है तो सबसे पहले अपने के लिए।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button