Vivo Y200e 5G Price leaked before launched: यह तो कमाल है गया
चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड वीवो एक नया स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले ही इसके कीमत एंड स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। पावरफुल पैकेज के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं क्या कुछ देखने को मिलेगा इस डिवाइस के अंदर।
Vivo Y200 सीरीज को कुछ ही समय पहले ही इंडियन मार्केट में इंट्रोड्यूस कराया था अभी इस सीरीज का ही एक नया मोबाइल जिसका नाम है Vivo Y200e उनको लॉन्च करने जा रही। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है जो की एक 5G डिवाइस भी है। इसमें बहुत कुछ फीचर्स देखने को मिलेगा इसके बारे में एक्स (X) सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने एक एक्सक्लूसिव ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी प्रोवाइड किए हैं।
Vivo Y200e 5G Price Expectations
इस ट्वीट के माध्यम से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के साथ प्राइस के बारे में भी बताएं। उनके रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस में टोटल दो वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसका बेस वेरिएंट 6GB राम एंड 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाएगा इसका कीमत 23,999 रुपीस। वहीं पर जो टॉप वैरियंट होगा वह 8GB राम और 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा कीमत करीब Rs 25,999 हो सकता है।
Vivo Y200e Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उनके ट्वीट के मुताबिक इसमें बहुत सारे बढ़िया-बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेगा जो कि नीचे पॉइंट वाइज दी गई है।
- डिस्प्ले: Vivo Y200e 5G डिवाइस में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग का अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा जिसमें 120hz की रिफ्रेश रेट मजूद होगा।
- प्रोसेसर: डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पावर्ड है। यह एक 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर।
- कैमरा: 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा साथ में एक 2 मेगापिक्सल का मिल जाएगा। 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा।
- बैटरी: इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी एंड 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
- सॉफ्टवेयर: रिपोर्ट के मुताबिक यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ़ द बॉक्स आ सकता है।
- मेजरमेंट: स्मार्टफोन का थिकनेस 7.79mm है और कुल वजन 185.5 ग्राम है। बेस कलर के हिसाब से इसका वजन और थिकनेस अलग हो सकता है।
- अदर फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रियल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।