ख़बरटेक्नोलॉजी

Vivo के यह खतरनाक स्मार्टफोन बाजार में आ रहा है जो की DSLR को भी पीछे छोड़ देगा, अभी जानिए पूरी जानकारी

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वो अपना नेक्स्ट फ्लैगशिप सीरीज स्मार्टफोन Vivo x100 pro 5g और x100 5g स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन सीरीज लास्ट मंथ चाइनीस मार्केट में लॉन्च हुआ है और अभी ग्लोबल मार्केट में 14 दिसंबर 2023 को लॉन्च्ड होने वाला है ऐसा ऑफीशियली अनाउंसड किया है वीवो ने। लेकिन अनफॉर्चूनेटली अभी तक वीवो इस स्मार्टफोन सीरीज के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी तक कुछ भी पब्लिक नहीं किया है।

Vivo x100 pro 5g

Vivo X100 Series Price

स्मार्टफोन सीरीज में आपको बहुत सारे अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से प्राइस देखने को मिलने वाला है लेकिन खबर के माने तो जो वीवो X100 5G है उसका प्राइस ₹45K से ₹50K के करीब हो सकता है। लेकिन वहीं पर वीवो X100 Pro सीरीज का शुरुआत करीब ₹55K से ₹60K के बीच होने वाला है। इस स्मार्टफोन सीरीज में टोटल दो कलर वेरिएंट देखने को मिलेगा एक है ब्लू और दूसरा है ब्लैक।

Vivo X100 5G Series Design

स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ आपको टोटल चार कैमरा देखने को मिलेगा जो की सर्किल शेप के साथ आता है जिसमें आपको एक फ्लैश लाइट भी देखने को मिल जाएगा। ओवरऑल यह स्मार्टफोन कब होने वाला है पीछे से भी और सामने से भी। यह डिवाइस सेंटर पंच होल कैमरा के साथ आता है वैसे यह एक कैमरा टारगेटिंग स्मार्टफोन होने वाला है। ओवरऑल यह एक फ्लैगशिप प्रीमियम लुक एंड डिजाइन के साथ आएगा जो की काफी पी होने वाला है एंड ओवरऑल लुक भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाता है।

vivo x100 series specification

Vivo X100 Series Specifications

  • डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको एक 6.7 इंच की कर्व्ड अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा जो की 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 3000 nits की पिक ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है।
  • प्रोसेसर: इस सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट देखने को मिलता है जो की एक ओटक और 4mm बेस्ड प्रोसेसर है और उसी के साथ वीवो v3 चिप देखने को मिल जाएगा।
  • राम और स्टोरेज: इसमें अप तू 16GB राम और 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। यह डिवाइस LPDDR5T राम टाइप एंड UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ आता है।
  • रियर कैमरा: कैमरा के मामले में दो डिवाइस में अलग-अलग कैमरा सेटअप मिलेगा। नीचे डिटेल दी गई है।
  • फ्रंट कैमरा: फ्रंट साइट पर एक 32 मेगापिक्सल का सेंटर पंच होल कैमरा दिया गया है बटर सेल्फी एक्सपीरियंस पाने के लिए।
  • बैटरी: इस मोबाइल फोन में 5400mAh की बैटरी साथ में 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
  • सॉफ्टवेयर: इस फोन में एंड्रॉयड 14 और OriginOS 4 देखने को मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के मामले में 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एनएफसी एंड और भी कई सारे चीज उपलब्ध है।
  • डाइमेंशन: इसका 8.5mm की थिकनेस के साथ 205 ग्राम वेट है।
  • अदर फीचर्स: इस मोबाइल फोन में एक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68, स्टीरियो स्पीकर, लीनियर मोटर दी गई है।

Vivo X100 5G Camera

X100 5G के पीछे में 50 मेगापिक्सल में कैमरा साथ में Sony IMX VCS सेंसर सपोर्ट दिया गया है इसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा लेंस देखने को मिलता है।

Vivo X100 Pro 5g Camera

Vivo X100 Pro में 50 मेगापिक्सल Zeiss का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है जिसमें Sony IMX989 सेंसर आता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है जो की 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है। उसके अलावा इसमें भी एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलता है।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button