Vivek Bindra Wife Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर विवेक बिंद्रा अपने वाइफ के साथ की लड़ाई क्यों किया उनका कारण सामने आया है। विवेक बिंद्रा जो की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है एक एंटरप्रेन्योर है और उनके यूट्यूब चैनल भी है जिसमें 21 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है वह अपने लाइफ में कुछ ना कुछ अनोखा करता रहता है।
यह बड़े यूट्यूबर अभी रिसेंटली संदीप महेश्वरी से भी एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हुए थे और दोनों ही मोटिवेशनल स्पीकर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है अभी के समय। लेकिन इस कंट्रोवर्सी को खत्म होते-होते विवेक बिंद्रा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और वह है उनके पत्नी के ऊपर फिजिकल वायलेंस करने का आरोप।
Vivek Bindra Viral Video
विवेक बिंद्रा एक मशहूर एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर है जो की अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोगों को काफी ज्ञान देता है। वह इस समय पॉपुलर यूट्यूब संदीप माहेश्वरी के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने के बाद बहुत ही ज्यादा चर्चा में थी और उसके बाद उनका यह वीडियो जब वायरल होने लगा तो काफी तेजी से लोग इनके वृद्ध होने लगे। दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है एक उनके पत्नी को घर ले जा रहे हैं जबरदस्ती से और दूसरा उनके पत्नी दिख रहा है कहां-कहां चोट लगे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं और गुस्से में है।
Vivek Bindra Wife Controversy
विवेक बिंद्रा 6 दिसंबर 2023 को शादी रचाई थी यानीका के साथ। उसके बाद 7 दिसंबर को यह बड़ा लड़ाई हुआ है विवेक बिंद्रा और उनके पत्नी के बीच। रिपोर्ट्स के अनुसार 7 दिसंबर विवेक बिंद्रा अपने माता प्रभा के साथ कुछ चीजों को लेकर बहस कर रही थी और यह बहस बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था इस बहस को रोकने के लिए यानीका बिंद्रा बीच में पड़ जाती है। उसके बाद गुस्से में विवेक बिंद्रा अपने पत्नी को एक रूम में बंद कर दिया था और उसके बाद कहां जा रहा है बेस डेरा में से उनको फिजिकल एसॉल्ट करने की कोशिश किया है।
दो वीडियो टोटल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें से एक वीडियो में विवेक बिंद्रा की पत्नी अपने घाव को दिखाते हुए नजर आ रहा है जिससे यह क्लियर होता है कि उनके पत्नी को चोट तो लगा है।
यानीका के भाई विवेक बिंद्रा के विरुद्ध दर्ज किया FIR
यानीका के साथ इतना ज्यादा बदसलू होते हुए देखने के बाद नोएडा सेक्टर 126 थाना में 14 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज किए हैं। और इस विषय में अभी पुलिस भी दखल ले चुका है बताया जा रहा है बहुत ही जल्द इसके ऊपर कड़ी जांच पड़ताल किया जाएगा। इंडियन टुडे रिपोर्ट के अनुसार विवेक बिंद्रा के विरुद्ध क्षेत्र 323, 504, 427 और 325 के तहत उनके ऊपर चार्ज लगाई गई रोक है।