ख़बरमनोरंजन

Tiger 3 OTT Release Date: रिलीज के 1 महीने में ही ओटीटी पर रिलीज होगा!

सलमान खान स्टेरिंग Tiger 3 OTT Release Date आगे है। अगर आप सलमान खान की नई रिलीज फिल्म टाइगर 3 को थिएटर में नहीं देखे हो या फिर मिस कर दिए हो तो चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। क्योंकि यह फिल्म अभी ओटीटी पर उपलब्ध हो गया है जिसको आप वॉच कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कब प्रीमियर होने वाला है टाइगर 3 का ओटीटी पर।

Tiger 3 OTT Release Date

वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का फिफ्थ नंबर फिल्म है यह टाइगर 3 जो की बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया कलेक्शन करते हुए नजर आया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी का टोटल बजट करीब Rs 250 करोड़ रूपया है। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से वर्ल्ड वाइड Rs 460 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था। इसलिए यह फिल्म कमर्शियल इस सक्सेसफुल साबित हुआ है और सुपरहिट का वर्डिक्ट पाया है।

Tiger 3 OTT Release Date

यह फिल्म 11th नवंबर 2023 को ओवरसीज मार्केट में रिलीज हुई थी, और उसके बाद 12 नवंबर को इंडिया में रिलीज हुआ है। अमेजॉन प्राइम खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह अनाउंस किया है कि टाइगर 3 बहुत ही जल्द इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। लेकिन ऑफीशियली कोई भी डेट रिवील नहीं किया था। लेकिन 7 जनवरी 2024 को यह मूवी ओटीटी पर उपलब्ध हो गया है वॉच करने के लिए। इसका मतलब यह फिल्म अभी अमेजॉन पर 7 जनवरी को रिलीज हो गया है।

Tiger 3 story

टाइगर 3 मूवी का स्टोरी इंडियन रॉ एजेंट की है जिसका नाम है टाइगर। इनका इनका एक दुश्मन जिनका नाम है आतिश रहमान वह टाइगर को देशद्रोही बनाने की कोशिश करता है। उसके बाद कैसे टाइगर अपने फैमिली का रक्षा करता है और कैसे दुश्मनों का सामना करता है वही है इस मूवी के मेन स्टोरी। पूरा फैक्ट जानने के लिए आपको यह मूवी वॉच करना पड़ेगा जिससे आपको पूरी पता चलेगा।

Tiger 3 review

टाइगर 3 के रिव्यू की बात करें तो यहां पर हम पॉजिटिव प्वाइंट से शुरू करेंगे। इसमें पॉजिटिव प्वाइंट यह है कि बहुत ही हाई ग्रैफिक्स का इस्तेमाल की गई है। वहीं पर काफी बढ़िया बीएम भी देखने को मिलता है और जो एक्शन सीक्वेंस है वह भी काफी शानदार देखने को मिल जाता है। बात करें ओवरऑल कास्टिंग कि वह भी ठीक-ठाक सा देखने को मिलता है। और इस मूवी में दो से एक गाना है जो की ओवरऑल चार्टबस्टर साबित हुआ है तो इस वजह से यह कुछ पॉजिटिव प्वाइंट बन जाता है इस मूवी का।

अभी बात करें नेगेटिव पॉइंट की तो यहां पर सबसे नेगेटिव पॉइंट जो आता है इसमें जो विलन है वह काफी कमजोर दिखाया गया है इस वजह से मूवी में कहीं ना कहीं एक बड़ा कमियां देखने को मिलता है। उसके अलावा भी सलमान खान के एक्टिंग में भी थोड़ा कमियां नजर आया है। मूवी के स्टोरी में एक बहुत बड़ा नेगेटिव पॉइंट भी नजर आता है। ओवरऑल यह कुछ नेगेटिव पॉइंट है जो कि इस मूवी का एक तरह से बड़ा कमियां भी कह सकते हैं।

About Tiger 3

इस मूवी के लीड रोल में सलमान खान को देखने को मिलता है उसके अलावा कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, सिमरन एंड और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिलता है। इस मूवी को प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी के अंडर। इस मूवी को डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने। म्यूजिक कंपोज्ड बाय तनुज टीकू।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button