ख़बरमनोरंजन

The Bull Muhurat pooja update: सलमान खान की नेक्स्ट फिल्म का बड़ा अपडेट आया सामने, यह रही पूरी जानकारी

The Bull Muhurat pooja update: द बुल मूवी का एक बड़ा अपडेट आ रहा है जो की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नेक्स्ट मूवी होने वाला है। कुछ समय पहले ही पॉपुलर मूवी मेकर करण जौहर यह अनाउंसमेंट किया था कि सलमान खान के साथ उनका एक मूवी आने वाला है। और सलमान खान ने भी कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका एक मूवी आ रहा है जिसका नाम होने वाला है The Bull। रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी के मुहूर्त पूजा दिसंबर महीने में ही होने वाला है।

The Bull Muhurat pooja update

The Bull Muhurat pooja update

द बुल एक बहुत बड़ा बजट का मूवी होने वाला है बताया जा रहा है यह मूवी किसी के लाइफ के ऊपर बनाया जाएगा। इस मूवी के रिलेटेड एक बहुत बड़ा न्यूज़ निकाल कर आ रहा है और वह है मुहूर्त पूजा डेट, Pinkvilla रिपोर्ट के अनुसार मूवी के मुहूर्त पूजा 29th दिसंबर 2023 को होगा। और यह महबूब स्टूडियो में होने वाला है। लेकिन अभी तक ऑफीशियली कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है इस पूजा के दौरान मेगास्टार सलमान खान डायरेक्टर विष्णुवर्धन और प्रोड्यूसर करन जौहर रहने वाला है। सिर्फ यही नहीं इस पूजा में पूरे क्रू मेंबर भी रहेगा। बताया जा रहा है इस मूवी के रिलेटेड ऑफिशल अनाउंसमेंट फरवरी में होने वाला है। और शूटिंग का शुरुआत फरवरी में होगा जो कि अगस्त महीने तक चलने वाला है। और इस फिल्म को 2025 में ईद के समय रिलीज किया जाएगा ऐसा प्लान कर रहा है मूवी मेकर।

Salman Khan Cameo

सलमान खान की नेक्स्ट फिल्म होने वाला है यह और उससे पहले सिर्फ एक दो मूवी में कैमियो रोल में देखने को मिल जाएगा ऐसा रिपोर्ट कामना है। खबर के मुताबिक सलमान खान इस मूवी को रिलीज होने से पहले उनको सनी देओल की एक अपकमिंग फिल्म में एक कैमियो रोल में देखने को मिलेगा। इस कैमियो रोल में सलमान खान खुद के रियल लाइफ कैरेक्टर को प्ले करने वाला है ऐसा खबर पहले निकाल कर आया था।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button