Thalapathy 68 Titled: थालापाठ्य 68 मूवी का टाइटल कंफर्म हो गया है। विजय के लीड रोल में बानी फिल्म थालापाठ्य 68 प्रोजेक्ट का टाइटल बहुत ही जल्द अनाउंसड होने वाला है लेकिन उससे पहले ही इस टाइटल को सोशल मीडिया पर लिख कर दिया है। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं क्या है टाइटल और कब देखने को मिलेगा यह फिल्म।
Thalapathy 68 Titled
थलापति विजय न्यू मूवी को रिलीज करने के बाद यह इनका नेक्स्ट फिल्म होने वाला है जो की थालापाठ्य 68 के नाम से जाना गया है। यह उनका 68 नंबर फिल्म होने वाला है जिसमें वह लीड रोल में नजर आएगा। वैसे इस मूवी का टाइटल पहले ‘Boss’ और ‘Puzzle’ रखने वाला था ऐसा ही रिपोर्ट आया था लेकिन इनमें से किसी भी टाइटल को मेकर्स सेलेक्ट नहीं किया है। और रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है इस मूवी का नाम होने वाला है GOAT (greatest of all time)।
इस रिपोर्ट की माने तो यह मूवी 2024 के समर टाइम में रिलीज होने वाला है। वैसे अभी तक इसके ऑफिशियल टाइटल को अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 31st दिसंबर 2023 या फिर 1st जनवरी 2024 को इनका टाइटल अनाउंसमेंट होते हुए देखने को मिल जाएगा। वैसे इस मूवी का पोस्टर भी उसी दिन देखने को मिलेगा।
कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार मूवी का कॉन्सेप्ट टाइम ट्रैवल के ऊपर होने वाला है। बताया जा रहा है फिल्म के अंदर थालापाठ्य विजय का यांग एज लुक देखने को मिलेगा 5 से 10 मिनट का फ्लैशबैक सीन दिखाया जायेगा तब। इस प्रोसेस को कहा जाता है de-aging, जिसको सीजीआइ का इस्तेमाल करके किया जाएगा और इसके लिए 6cr का खर्चा होने वाला है।
इस मूवी को वेंकट प्रभु डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूस्ड बाय एजीएस एंटरटेनमेंट। इस मूवी के स्टार कास्ट में थालापाठ्य विजय के अलावा भी प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल आमिर, योगी बाबू एंड और भी कई सारे। इस मूवी के म्यूजिक कंपोस्ट करने वाला है युवान शंकर राजा।