फाइनली रजनीकांत के 73rd बर्थडे के दिन उनके आने वाले फिल्म Thalaivar 170 titled एंड टाइटल टीजर रिवील हो गया है। मेगास्टार रजनीकांत का बर्थडे है आज यानी की 12 दिसंबर 2023 को उनका 73बा जन्मदिन है। लाइक ए प्रोडक्शन के कोलैबोरेशन पर बन रही फिल्म थलाइवा 170 का टाइटल और उसे टाइटल के टीज़र को ऑफीशियली रिवील कर दिया है। उनके इस मूवी को कब रिलीज किया जाएगा और क्या टाइटल है सारे कुछ इस आर्टिकल के थ्रू हम आपको बताने वाले हैं।
Thalaivar 170 Titled Vettaiyan
रजनीकांत के आने वाले फिल्म Thalaivar 170 का टाइटल है “Vettaiyan“। और लाइक ए प्रोडक्शंस यूट्यूब चैनल पर इनका एक टाइटल टीजर भी पोस्ट किया है जो कि करीब 1 मिनट लेंथ के साथ अवेलेबल है। इस ए टाइटल टीजर में रजनीकांत के फर्स्ट लुक भी नजर आए हैं। और खबर के अनुसार इस मूवी में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाले हैं। लेकिन ऑफीशियली कोई भी रिलीज डेट के बारे में इनफॉरमेशन नहीं आया।
कुछ रिपोर्टर्स की माने तो यह फिल्म आपको 2024 के समर टाइम में देखने को मिलने वाला है। वैसे इस टीजर में आप रजनीकांत के उस स्टाइल एंड एनर्जी को देख ही सकते हैं। ओवरऑल टाइटल टीजर काफी पसंद आया है लोगों को और इसलिए यूट्यूब पर इनको काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है लोगों के तरफ से।
Vettaiyan Cast
मूवी के कास्ट में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फाजिल, राणा दग्गुबाती, रिकिता सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश तिलक और रक्षण।
वेत्ताइयां मूवी को सुभासकरन अलीराजा प्रोड्यूस्ड करने वाला है लाइका प्रोडक्शंस के अंदर। इस फिल्म को ग गाना नवेल डायरेक्ट एंड रिटेन किया है। इस मूवी के म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचंद्र कंपोस्ट करने वाला है। मूवी के एक्शन डायरेक्टर अंबारिव है। फिलोमीन राज मूवी के एडिटर होने वाला है।