ऑटोमोबाइलख़बर

Simple Dot One: सिंपल वन का एक नया स्कूटर भारत में आ गया तहलका मचाने के लिए, यह रही जानकारी

अब मार्केट में फिर से और एक नया स्कूटर ऐड हो चुका है जिसका नाम है Simple Dot One। भारतीय बाजार में यह स्कूटर 15 दिसंबर 2023 को लांच हुआ है जो की काफी अफॉर्डेबल प्राइस के साथ देखने को मिलता है। तो कैसा है यह स्कूटर और कैसा है इसका प्राइस आइए देखते हैं।

Simple Dot One

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सारे बढ़िया फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। स्कूटर में आपको बस एक ही वेरिएंट अवेलेबल देखने को मिलता है। एंड ओवरऑल कलर भी लिमिटेड देखने को मिलता है।

Simple Dot One Price

सिंपल डॉट वन की एक्स शोरूम कीमत ₹99,999 रखा गया है। इसमें आपको टोटल चार डिफरेंट कलर अवेलेबल देखने को मिलता है जैसे कि Namma Red, Brazen Black, Grace White, Azure Blue, Brazen X और LightX। इस बाइक मैं 3 इयर्स की बैट्री वारंटी मिलती है या फिर 30,000 किलोमीटर। वहीं पर 1 ईयर की चार्जर वारंटी मिलता है या फिर 10,000 किलोमीटर।

Simple Dot One price

Simple Dot One E-Scooter Design

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें सामने की तरफ कलर देखने को मिलता है और हेडलाइट नीचे की तरफ दी गई है वहीं पर इसमें ब्लैक कलर की कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है जिस वजह से यह काफी खूबसूरत लुक देता है। इसमें लुकिंग ग्लास और एक बड़ा सीट देखने को मिलता है जिसके नीचे 35 लीटर की एरिया दी गई है जिसमें आप किसी तरह के समान को रख सकते हैं।

Simple Dot One Specifications

स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें बहुत कुछ देखने को मिलता है। इसमें 3.7 Kwh की मिलता है जिसमें 8.5 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका सबसे ज्यादा टॉर्क रेटिंग 72 nm है। कंपनी का दावा है इस सेगमेंट में पहली बार आपको ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहा है जो की 0 से 40 km/h रेस पकड़ने के लिए बस 2.77 सेकंड का समय लेता है।

Simple Dot One Specifications

फीचर्स के मामले में इसमें एक 7 इंच की डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलता है जिसमें नेविगेशन ऑप्शन भी दी गई है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है। सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

FeatureDescription
Motor Power8.5kW peak power output
Engine8500W electric motor
Mobile ConnectivityBluetooth, Navigation
Instrument console7-inch TFT touchscreen
Riding modesEco, Ride, Dash and Sonic along with a Reverse mode
Suspension (Front/Rear)Telescopic fork and monoshock
Boot Space Capacity35 litres
BreakDisc brakes at both wheel
Weight 126 Kg
Battery Capacity3.7kWh
Battery Warranty3 Years or 30,000 Km
Home Charger0 – 100% (3 hours and 47 minutes)
Fast ChargingYes
IDC (Indian Driving Cycle)151km range (Claimed)
Top speed105 km/h
App SupportYes

Simple Dot One Rivals

Simple Dot One सीधा ही टक्कर देने वाला है Ola S1 X, TVS iQube Electric, Bajaj Chetak या फिर Ather 450s से।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button