ख़बरमनोरंजन

Sara khan Breakup कर लिया अपने बॉयफ्रेंड से पर क्यू, जानिए असल सचई

Sara khan Breakup: सारा खान जो की एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस है उन्होंने रिसेंटली अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से अपने ब्रेकअप की बात की है। जानेमन हस्ती सारा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप कर लिया है। सारा खान के बॉयफ्रेंड शांतनु राज जो कि पैसे में एक पायलट और रेस्टोरेटर है। सारा खान अपने रिलेशनशिप को क्यों छोड़ दिया है उसके वजह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया है तो हम आपको उसी के बारे में ही बताने वाले हैं।

Sara khan Breakup

Sara Khan Breakup update

सारा खान अपने रिलेशनशिप को 2020 में पब्लिक किया था और अपने बॉयफ्रेंड के साथ बहुत सारे मोमेंट्स को भी शेयर किए हैं सोशल मीडिया हैंडल के थ्रू। उन्होंने रिसेंटली यह भी शेयर किया था कि वह जो है इसी साल शादी की भी प्लानिंग कर लिया था लेकिन अभी कुछ कारण बस अपने रिलेशनशिप को छोड़ दिया है ऐसा उन्होंने एक स्टोरी के माध्यम से बताएं हैं।

Sara Khan say about her breakup

उन्होंने अपने स्टोरी पर लिखा है “आपसी समझ के आधार पर, मैंने और मेरे साथी ने बर्बादी को दूर करने और अपने-अपने जीवन में व्यक्तिगत रूप से प्रगति करने का निर्णय लिया है। हम एक-दूसरे की बहुत सराहना करते हैं और अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए। समझने के लिए धन्यवाद (यह हिंदी अनुवाद है)।”

सारा खान अपने स्टोरी में और भी कई सारे डेली स्टोरी ऐड किए हैं लेकिन उसी के साथ-साथ और भी कई सारे बात बताए हैं अपने रिलेशनशिप के ऊपर “उन लोगों के लिए दूसरा मौका नहीं जिनके पास सारी पहुंच थी और जिन्होंने इसका दुरुपयोग किया।”

Sara Khan Acting Life

सारा खान की लास्ट टीवी सीरियल की बात कर तो स्पाई बहू में उनको देखने को मिला था। और अभी रिसेंटली वह “तेरी पलकों की छांव में 2” डेली सीरियल में नजर आए है।

उन्होंने हमारी अधूरी कहानी में एक कैरेक्टर को प्ले करते हुए भी नजर आए थे जिसके लीड रोल में इमरान हाशमी और विद्या बालन को देखने को मिला है। वैसे यह सिर्फ एक एक्टर्स ही नहीं है यह एक मॉडल भी है।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button