टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy A52 4G OneUI 6 update for Indian Users: पहली बार मिला यह अपडेट

Samsung Galaxy A52 4G इंडियन यूजर्स को एक बहुत बड़ा अपडेट मिलेगा जो की काफी जबरदस्त हो सकता है आपके लिए। यह अपडेट डिवाइस में मौजूद ज्यादातर वर्क को फिक्स कर सकता है जो की इंडियन यूजर्स के लिए काफी जबरदस्त होने वाला है। चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक मिल सकता है सभी यूजर्स को। इन सरी सवालों का जवाब हम देंगे आपको।

Samsung Galaxy A52 4G OneUI 6 update

What’s New

Samsung Galaxy A52 इंडियन यूजर स्कोर OneUI 6 बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का एक नया अपडेट रिसीव हुआ है। और साथ में एक लेटेस्ट जनवरी 2024 का सिक्योरिटी पैच भी मिल रहा है। इस वजह से यह अपडेट सभी इंडियन यूजर्स के लिए काफी गुरूत्वपूर्ण हो सकता है। क्योंकि इस अपडेट को रिसीव करने के बाद डिवाइस में काफी सारे परिवर्तन देखने को मिलेगा जैसे की नोटिफिकेशन पैनल में नया एनीमेशन जोड़ा गया है। ऐप ओपन क्लोज पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्मूथ हो जाएगा जिस वजह से डिवाइस में लेग इशू खत्म हो सकता है।

सिर्फ यही नहीं ऐप आईकॉन में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा मतलब और भी ज्यादा कलरफुल ऐप आईकॉन देखने को मिलेगा। मैनेजमेंट को सही किया गया है जिस वजह से बैकग्राउंड प्रोसेसिंग और भी अच्छा होगा। जो ऐप बैकग्राउड में चलने ने के कुछ समय के बाद ऑटोमेटिक रिस्टार्ट हो जाता था उसको फिक्स किया गया। बैकग्राउंड ऐप प्रोसेसिंग स्मूथ हो जाएगा अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद। इस अपडेट के बाद डिवाइस के सिस्टम एप्स अपडेट करने का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा।

Samsung Galaxy A52 4G OneUI 6 update for Indian Users

Samsung Galaxy A52 4G OneUI 6 update for Indian Users (Updatelog)

इस अपडेट का वर्जन नंबर है A525FXXU6EXB3/A525FODM6EXB1/A525FXXU6EXB3। यह अपडेट करीब 2.2 GB फाइल साइज के साथ देखने को मिलता है। जैसे कि बताया इस सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से एंड्रॉयड 14 बेस्ट वन यूआई 6.0 का अपडेट मिलता है। और यह अपडेट लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ भी आता है जिस वजह से ओवरऑल सिस्टम सीकर रहता है। यह अपडेट सभी इंडियन यूजर्स के लिए रोलिंग आउट कर दिया गया है। यानी कि अगर आप एक रेगुलर स्टेबल यूजर है तो यह अपडेट बस कुछ ही दिनों के अंदर रिसीव हो जाएगा।

वैसे कुछ लोगों को रिसीव हो चुका है अगर आप इस अपडेट को रिसीव कर लिए हो और इंस्टॉल कर चुके हो तो अपना एक्सपीरियंस कमेंट में बताओ।

Samsung Galaxy A52 4G Specifications

Display6.5-inch, FHD+, AMOLED, 800 nits Max Brightness, Corning Gorilla Glass 5, AOD
Refresh Rate90Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 720G SoC, 8nm processor
RAM & StorageLPDDR4x + UFS 2.1
Rear Camera64MP + 12MP + 5MP + 5MP
Front Camera32MP
Battery4500mAh battery, 25W charging
ConnectivityWiFi Dual Band, Bluetooth 5.0, Type-C, NFC
SoftwareAndroid 13, One UI 5.0
SecurityYes, In-display Fingerprint Scanner
Colour OptionsSilvery Grey, Glossy Purple, Gold
Depth8.4mm
Weight189 Gram
Other FeaturesAKG stereo speakers, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, IP67
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button