टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy A34 February Update for Indian Users: यह तो नया है!

अगर आप इस्तेमाल करते हैं Samsung Galaxy A34 5G डिवाइस को और आपके पास इंडियन वेरिएंट है तो यह आपके लिए एक काफी अच्छा खबर हो सकता है। यह एक काफी छोटा अपडेट है लेकिन आपके लिए काफी इंपोर्टेंट हो सकता है। कब तक देखने को मिलेगा यह अपडेट चलिए जान लेते हैं।

Samsung Galaxy A34 February Update

What’s New

Samsung A34 5G के इस डिवाइस में एक नया सिक्योरिटी पैच अपडेट देखने को मिलेगा जो की फरवरी 2024 का है। यानी कि एक लेटेस्ट पैच अपडेट मिल रहा है जिसके माध्यम से आपके सिस्टम सिक्योरिटी और भी ज्यादा इंक्रीज होगा। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपके स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस के में थोड़ा बहुत इंप्रूवमेंट देखने को मिल जाएगा। जिन लोगों को पहले छोटा बड़ा दिक्कत देखने को मिल रहा था वह भी फिक्स हो सकता है इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद।

यह एक छोटा सा सिक्योरिटी पैच अपडेट है लेकिन फिर भी इसके इंस्टॉल करने के बाद आपकी परफॉर्मेंस में एनहैंसमेंट देखने को मिल जाएगा। कुछ ऐसे फीचर्स है जिसका परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा इंप्रूवमेंट किया जाएगा और कुछ नए फीचर्स ऐड किया जा सकता है लेकिन यह काफी छोटा फीचर्स होने वाला है।

Samsung Galaxy A34 February Update for Indian Users (Updatelog)

Galaxy A34 5G डिवाइस में जो नया अपडेट आया है उसका वर्जन नंबर है E346BXXS3BXB1/E346BODM3BXB1/E346BXXS3BXB1। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 256 MB है। इसमें आपको सिर्फ एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिल जाता है। अगर आप एक रेगुलर यूजर है तभी आपको यह अपडेट मिलेगा क्योंकि इस अपडेट को अभी पब्लिकली रिलीज कर दिया गया है वह भी स्टेबल यूजर के लिए। यानी कि यह अपडेट आपको बस कुछ ही समय के अंदर मिल जाएगा। बहुत सारे लोगों को मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपको अभी तक नहीं मिला है बस कुछ ही समय इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद आपका डिवाइस में भी रिसीव हो जाएगा।

Samsung Galaxy A34 February Update for Indian Users

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button