Salaar Reviews: क्या बाहुबली लेवल का परफॉर्मेस दिया है प्रभास ने!
About Salaar Reviews
3 वर्ष इंतजार करने के बाद फाइनली Salaar: Part 1 – Ceasefire को रिलीज कर दिया गया है 22nd दिसंबर 2023 को। इस मूवी को अपने ओरिजिनल लैंग्वेज तमिल के अलावा भी तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज हुआ है। मूवी के मुखिया रोल में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमार, श्रुति हसन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, जगपति बाबू, श्रेया रेड्डी, गरुड़ राम एंड ऑर्बिट कई सारे ऐसे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिला है। प्रभास के लास्ट कुछ मूवी फ्लॉप होने के बाद फिर से अपने असली अवतार में वापस आया है तो चलिए यह मूवी कैसा है इनके बारे में इन डेप्थ बात करते हैं।
Salaar Story
Salaar के स्टोरी का शुरुआत एक छोटे से लड़के से होता है जो कि अपने मां के साथ दिन बिता रही है गरीबी में। इसी बीच एक शहर में लड़की आता है जिसका नाम है आध्या उनके पीछे गुंडे का एक गैंग पड़ा है। मूवी के हीरो देव छोटे समय अपने बेस्ट फ्रेंड का जिगरी यार थे वह कैसे उनके विरुद्ध चला गया। मूवी में क्या पॉलिटिक्स चल रहा है खान सर का क्या राज है यह सारे क्वेश्चन का आंसर देता है यह।
इसके बारे में डिटेल्स में जानने के लिए आपको मूवी वॉच करना पड़ेगा। इस मूवी को दो पार्ट में रिलीज किया जा रहा है और मूवी में स्टोरी इस वजह से आधा अधूरा देखने को मिलता है। यानी की ओवरऑल इसके नेक्स्ट पार्ट मैं आपको इस मूवी के आगे के कहानी कंटिन्यू होते हुए देखने को मिल जाएगा।
Salaar movie Positive Points
Salaar के पॉजिटिव प्वाइंट की बात करें तू सबसे पहले तो इसमें एक्टिंग परफॉर्मेंस की बात कर लेते हैं यहां पर प्रभास पृथ्वीराज सुकमारान अपने परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त दिया है। वहीं पर श्रुति हसन भी अपने कैरेक्टर को ठीक-ठाक प्ले करते हुए नजर आया है। मूवी में जो साइट कैरेक्टर थे वह सारे ही अपने डायलॉग को काफी अच्छे तरह से कैरी करते हुए नजर आए हैं। मूवी में स्टोरी बिल्ड अप काफी डिप्ली किया गया है और उसका एक ही वजह है इस मूवी का सेकंड पार्ट आएगा इसलिए।
ओवरऑल ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट की बात करें तो काफी अच्छा देखने को मिलता है जो कि इससे पहले भी हम लोग केजीएफ जैसे मूवी में देख चुके हैं। वैसे मूवी को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील ने जो कि इससे पहले केजीएफ मूवी सीरीज को भी डायरेक्ट कर चुका है जो कि इस बार भी अपने डायरेक्टिंग स्किल को काफी बढ़िया तरह से इस्तेमाल करते हुए नजर आया है।
मूवी ‘A’ rated है इस वजह से बहुत सारे लोग इस मूवी को वॉच नहीं कर पाएगा और इसमें कुछ ऐसे भी सीन को दिखाया गया है जो की काफी खतरनाक है और इसको लोग बहुत ही इंजॉय कर रहा है जो की एक पॉजिटिव प्वाइंट कह सकते हैं। सिनेमैटोग्राफी मूवी का ओवरऑल काफी अच्छा गया है। मूवी के फास्ट हाफ ठीक-ठाक सा नजर आया है वहीं पर इंटरवल एंड क्लाइमैक्स सीन भी काफी जबरदस्त देखने को मिलता है।
Salaar Negetive Points
नेगेटिव पॉइंट्स की बात करें तो इसमें बहुत सारे नेगेटिव पॉइंट देखने को मिलता है जैसे की मूवी में क्लियर विजुअल इफेक्ट्स देखने को नहीं मिला जिस वजह से लोगों को देखने में भी दिक्कत हुई है। मूवी में बैकग्राउंड स्कोर काफी अच्छा रहा है लेकिन काफी लाउड बैकग्राउंड स्कोर रहने की वजह से यह भी काफी बोरियत फील दिलाता है। यह मूवी रीमेक है उग्राम का और अब इसको अपग्रेडेड वर्जन भी कह सकते हैं तो अगर आप इस मूवी को पहले से देख चुके हो तो सलार आपके लिए बिल्कुल भी नया नहीं है।
मूवी का एक हाईलाइट नेगेटिव पॉइंट यह है काफी लंबा है यानी कि करीब 3 हॉर्स के टाइम लेंथ है इस मूवी का। मूवी के स्टोरी बिल्ड अप करने में काफी समय बर्बाद किया है ऐसा लगता है इस वजह से आपको थोड़ा बोरिंग फील हो सकता है। मूवी में जो फाइटिंग सीन दिखाया गया है वह काफी एग्रेसिव है जो की देखने में अच्छा लगता है लेकिन यहां पर जो इफेक्ट डाला गया है बीच-बीच में काफी स्लो देखने को मिलता है इस वजह से टाइम लेंथ भी थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है और जो यह एक नेगेटिव पॉइंट है।
मूवी में बहुत सारे कैरक्टर को जोड़ा गया है इसके बारे में पूरा जानने के लिए आपको मूवी काफी ध्यान से देखना पड़ेगा नहीं तो स्टोरी का भी उलझा सा लग सकता है और यह एक नेगेटिव पॉइंट है। डायरेक्टर प्रशांत नील बहुत सारे साइट कैरेक्टर को जोड़ा है जिसको उतना बढ़िया तरह से एक्सप्लोरर नहीं किया है और वह सारे ही जबरदस्त एक्टर्स है तो इस वजह से यह भी एक कमियां है की एक्ट्रेस को काफी अच्छी तरह से निचोड़ नहीं पाया है।
Technical Aspect
डायरेक्टर प्रशांत नील फिर से एक नया यूनिवर्स क्रिएट कर चुका है जो कि इस मूवी को देखने के बाद साफ-साफ पता चलता है। जो सिनेमा ऑटोग्राफ विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है वह भी काफी इंटरेस्टिंग एंड प्रोमाइजिंग लगता है। केजीएफ मूवी एडिटर उज्जवल कुलकर्णी सालार मूवी को भी एडिट किए हैं और इस वजह से कुछ सिमिलर इफेक्ट भी देखने को मिलता है दोनों मूवी के अंदर।
रवि भसरूर मूवी के बैकग्राउंड स्कोर को अच्छे बनाने की कोशिश किया है लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत कमियां देखने को मिला है और जो कि शायद पार्ट 2 में और भी इंप्रूवमेंट के साथ देखने को मिल जाए। ओवरऑल टेक्निकल टीम काफी बढ़िया काम किए हैं।
Specs | Information |
---|---|
Movie Name | Salaar |
Directed by | Prashanth Neel |
Written by | Prashanth Neel |
Produced by | Vijay Kiragandur |
Cinematography | Bhuvan Gowda |
Edited by | Ujwal Kulkarni |
Music by | Ravi Basrur |
Production Companies | Hombale Films |
Release date | 22 December 2023 |
Run time | 177 minutes |
Budget | est. ₹270 Cr* |
Collection | ₹95.00 Cr* (may earn) |
Salaar Movie Rating | 3.0/5 Star |
Verdict
ओवरऑल Salaar: Part 1 – Ceasefire मूवी को रिव्यू करें तो यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रहा है। प्रभास के पहले कुछ मूवीस से काफी बढ़िया मूवी बन चुका है यह। अगर इस मूवी को एक लाइन में रिव्यू किया जाए तो यह एक सुपर एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको एक बार वॉच जरूर कर सकते हैं।
अगर आप Dunki मूवी के रिव्यू पड़ना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें – Click Here।
Salaar Movie Review
Director: Prashanth Neel
Date Created: 2025-01-22 19:07
3