ख़बरमनोरंजन

Salaar advance booking day 5 reports: एडवांस बुकिंग का हाल बेहाल हो गया पर क्यूं!

Salaar advance booking day 5 का रिपोर्ट आ गया है। आपको पता ही रहेगा इस मूवी को 22nd दिसंबर रिलीज की गई है जो की डंकी से सिर्फ एक दिन बाद रिलीज हुआ है। इस फिल्म को टोटल पांच अलग-अलग लैंग्वेज में रिलीज की गई है एंड ओवरऑल मूवी का रिस्पांस भी काफी बढ़िया निकाल कर आ रहा है। इस मूवी को अभी रिलीज हुए करीब 5 दिन होने जा रहा है और डे 5 का अभी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी आ गया है। वैसे यह एक वर्किंग डे है इस वजह से चलिए देख लेते हैं कैसा एडवांस बुकिंग से कलेक्शन किया है।

Salaar advance booking day 5

Salaar advance booking day 5

रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पूरी इंडिया में सारे लैंग्वेज को मिलाकर एडवांस बुकिंग से 5.28 करोड़ रुपया की ग्रॉस कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार 2,73,600 से भी ज्यादा टिकट सोल्ड आउट हो चुका है। बताया जा रहा है यह फिल्म पूरी इंडिया में 14,300 से भी ज्यादा शोज के साथ उपलब्ध है। सबसे ज्यादा तेलुगू लैंग्वेज में टिकट सोल्ड आउट हुआ है करीब 1.58 लाख टिकट सोल्ड आउट हो चुका है तेलुगू 2D फॉर्मेट में। उसके अलावा हिंदी 2D से करीब 63,000+ टिकट सोल्ड आउट हो चुका है। तमिल 2D से करीब 38,000 टिकट सोल्ड आउट हो चुका है अभी तक।

Salaar state wise shows reports

स्टेट वाइज कलेक्शन की बात करें तो एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलंगाना में देखने को मिला है और रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 2.22 करोड़ की कलेक्शन किया है यहां पर 1,264 शोज देखने को मिला है जिसमें से 80 ऑलमोस्ट फुल और 126 फीलिंग फास्ट पर है। सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में देखने को मिला है 1,800 से भी ज्यादा शोज के साथ उपलब्ध है जिसमें 61 ऑलमोस्ट फुल और 119 फीलिंग फर्स्ट पर है।

Salaar Day 5 box office collection Predictions

अभी बात करें डे 5 अर्ली प्रेडिक्शन रिपोर्ट की अंदाजा लगाया जा रहा है यह फिल्म कहीं ना कहीं 15 से 20 करोड़ की कलेक्शन करेगी। वर्किंग डे शुरू हो चुका है इस वजह से कलेक्शन में थोड़ा गिरावट देखने को मिल रहा है। इस विषय में आपका क्या मानना है कमेंट करके बता सकते हैं।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button