ख़बरमनोरंजन

Salaar advance booking day 3 reports: जोरदार के चल रहा एडवांस बुकिंग

Salaar advance booking day 3 रिपोर्ट आ गया है। यह फिल्म फर्स्ट संडे को कैसा कलेक्शन कर सकता है और एडवांस बुकिंग में कितना टिकट अभी तक सोल्ड आउट हुआ है उनके बारे में बात करेंगे। तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं प्रभास के लीड रोल में बनी सालार कैसा परफॉर्मेंस दे रहा हैबॉक्स ऑफिस पर।

Salaar advance booking day 3

Salaar advance booking day 3

सोलर सीजफायर पार्ट 1 एडवांस बुकिंग डे 3 का ओवर ऑल ग्रॉस कलेक्शन किया है इंडिया से 21.05 करोड़ की। जो कि आगे जाकर शायद और भी बढ़ते हुए नजर आ जाए। ओवरऑल इंडिया में सारे लैंग्वेज से 9.61+ लाख टिकट सोल्ड आउट हो चुका है। अभी तक इस मूवी को 16,000 से भी ज्यादा का शोज मिल चुका है पूरी इंडिया में सारे लैंग्वेज को मिलाकर।

सबसे ज्यादा टिकट तेलुगू 2D में बेचा गया है बताया जा रहा है 6,38,000 के करीब टिकट सोल्ड आउट हो चुका है और इससे करीब 13.56 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन बन चुका है। वहीं पर दूसरा सबसे ज्यादा टिकट हिंदी 2D में बेचा गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार 28,000 से भी ज्यादा टिकट। बताया जा रहा है हिंदी में 5.56 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुका है। उसके अलावा और अलग लैंग्वेज में हजारों में टिकट सोल्ड आउट हो चुका है।

Salaar state wise advance booking reports

स्टेट वाइज सबसे ज्यादा सोर्स आंध्र प्रदेश में है और बताया जा रहा है 2275+ शोस मिल चुका है जिसमें से 616 ऑलमोस्ट फुल और 490+ फिलिंग फास्ट पर है। वहीं पर दूसरा सबसे ज्यादा शोज तमिलनाडु में देखने को मिला 1830+ शोस जिसमें से 89 ऑलमोस्ट फुल और 130 फीलिंग फास्ट पर है। उसके अलावा महाराष्ट्र में 1600+ शोस मिल चुका है जिसमें से 114 ऑलमोस्ट फुल 125 फीलिंग फास्ट में जा चुका है। कर्नाटक में 1500+ शोस और 209 ऑलमोस्ट फूल और 172 फिलिंग फर्स्ट। वहीं पर तेलंगाना में 1425 शोज है 362 ऑलमोस्ट फुल 226 फिलिंग फर्स्ट पे आ चुका है।

Salaar Day 3 box office collection Predictions

ओवरऑल देखा जाए तो संडे को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला है जो कि इसके एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स देखकर जान सकते हैं। प्रेडिक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अपने फास्ट संडे को करीब 80 करोड़ के ऊपर कलेक्शन करने वाला है। वैसे यह सिर्फ प्रेडिक्शन रिपोर्ट है एग्जैक्ट कलेक्शन जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button