ख़बर

Rockstar Games GTA 6 Trailer Record Create: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार यह ट्रेलर रिकॉर्ड तोड़ दी mr beast का

GTA 6 Trailer Record: जीटीए 6 जिसके इंतजार हर कोई कर रहा है और उनका एक ट्रेलर 5 दिसंबर 2023 को ऑफीशियली Rockstar Games में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था। और यह ट्रेलर अभी हर एक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है और अपने नाम पर तीन रिकॉर्ड बना चुके हैं। यह कोई छोटा-मोटा रिकॉर्ड नहीं है गिनीज बुक रिकॉर्ड ऑफीशियली इस रिकॉर्ड के बारे में बात किए हैं। जल्दी से जान लेते हैं कौन सा तीन रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जीटीए 6 का ट्रेलर।

आपकी जानकारी के लिए बता दे जीटीए 6 का ट्रेलर ऑफीशियली रिलीज होने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गया था जिस वजह से रॉकस्टार गेम्स ने फिक्स शेड्यूल से पहले अपने ट्रेलर को ऑफीशियली रिलीज कर दिया था। और इस ट्रेलर में इतना ज्यादा व्यूज एंड लाइक्स आए कि यह यूट्यूब के बहुत सारे रिकॉर्ड को ब्रेक करके खुद को नाम कर लिया है।

Guinness World Records: GTA 6 Trailer Record

Guinness World Records के अनुसार यह ट्रेलर तीन रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुका है।

  • पहला रिकॉर्ड यूट्यूब में 24 हॉर्स के अंदर सबसे भी ज्यादा व्यूज लेने वाली नॉन म्यूजिक वीडियो बन चुका है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पॉपुलर यूट्यूब मिस्टर बीस्ट के पास था।
  • दूसरा रिकॉर्ड पहले ऐसा गेमिंग वीडियो है जो की 24 हॉर्स के अंदर 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर दिए हैं।
  • तीसरा रिकॉर्ड 24 हॉर्स के अंदर सबसे ज्यादा लाइक पाने वाली वीडियो गेम ट्रेलर बन चुका है। इस ट्रेलर को 24 हॉर्स के अंदर 9.2 मिलियन लाइक 260K डिसलाइक मिला है।

GTA 6 Release Date

लेकिन सबसे बड़ा फैक्ट यह है GTA 5 जो की 2013 में रिलीज हुआ था उसे ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज हुए 10 वर्ष से ज्यादा हो चुका है लेकिन उसमें सिर्फ 100 मिलियन व्यूज है। यानी की 100 मिलियन व्यूज लाने के लिए 10 वर्ष लगे हैं। लेकिन वहीं पर बस 24 हॉर्स के अंदर जीटीए 6 वीडियो गेम का ट्रेलर 100 मिलीयन व्यूज को क्रॉस कर दिए हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे 48 हॉर्स के अंदर यह ट्रेलर 130+ मिलियन व्यूज गेन कर चुके हैं।

रॉकस्टार गेम्स ट्रेलर के माध्यम से यह कंफर्म किया है GTA 6 2025 में रिलीज होगा। पहले यह गेम आपको एक्सबॉक्स एंड पीएस 5 जैसे गेमिंग डिवाइस में अवेलेबल होने वाला है। लेकिन बाद में यह गेम पीसी यूजर्स के लिए आएगा और इसके बारे में ऑफीशियली कोई भी कंफर्मेशन नहीं आया है। जीटीए 6 के रिलेटेड हर एक इंटरेस्टिंग न्यूज़ पाने के लिए ताजा खबर को फॉलो करिए।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button