Redmi Note 13 Pro 5G Patch Update for Indian Users: सभी के लिए है यह अपडेट, क्या तुमको मिला?
इस्तेमाल करते हैं Redmi Note 13 Pro 5G डिवाइस को और आपके पास इंडियन वेरिएंट है तो आपके लिए एक छोटा अपडेट बहुत ही जल्द आने वाला है। अपडेट आपका डिवाइस की कुछ फीचर्स को और भी ज्यादा एनहांस करने वाला है और इसमें छोटे-छोटे कुछ ऐसे इंप्रूवमेंट्स भी देखने को मिल जाएगा। आगे बढ़ते हैं और पता करते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक आपका डिवाइस में रिसीव हो सकता है।
What’s New
Redmi Note 13 Pro इंडियन यूजर्स को एमआईयूआइ 14 बेस्ड ऑन एंड्राइड 13 का सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने को मिला था। और लांच होने के बाद अभी तक इसको बस सिक्योरिटी पैच अपडेट ही मिला है। अभी और एक नया सिक्योरिटी पैच अपडेट मिल चुकी है। यह अपडेट सिस्टम के परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करेगा। डिवाइस की सिस्टम सिक्योरिटी को पहले के कंपरीजन में ज्यादा इंप्रूवमेंट एंड स्टेबल करने वाला है।
यह काफी छोटा अपडेट होगा जिसमें कुछ ऐसे बग्स देखने को नहीं मिली। अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं इस डिवाइस को तो आपको भी यह अपडेट कुछ ही दिनों के अंदर ही रिसीव हो जाएगा। पहले कोई भी बग्स देखने को मिला था तो इस अपडेट के बाद वह फिक्स हो जायेगा।
Redmi Note 13 Pro 5G Patch Update for Indian Users (Changelog)
इस अपडेट का वर्जन नंबर है 14.0.4.0.TNRINXM। यह अपडेट टोटल 185 MB फाइल साइज के साथ देखने को मिलता है। जैसे कि पहले बताया इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलता है, और यह डिवाइस के सिस्टम परफॉर्मेंस को इंप्रूव करता है। अच्छी बात यह है इस सॉफ्टवेयर अपडेट को अभी Xiaomi की तरफ से ऑफीशियली रोलिंग आउट कर दिया गया है यानी कि। अगर आप एक पब्लिक रेगुलर स्टेबल यूजर है तो आपको बस कुछ ही दिनों के अंदर ही मिल जाएगा। किसी भी अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस कुछ समय तक थोड़ा स्लो और हिट हो सकता है। लेकिन यह कूची समय के लिए होता है बाद में ऑटोमेटिकली ठीक हो रहा है।
About this update (Update Log)
Other
- अनुकूलित सिस्टम प्रदर्शन
- बेहतर सिस्टम सुरक्षा और स्थिरता