ख़बरटेक्नोलॉजी

बाजार में आ रहा है Redmi Note 13 5G series जिसमें मिलेगा आपको धांसू फीचर्स, क्या होने वाला है इसका प्राइस जल्दी से जानिए!

Redmi Note 13 5G series इंडिया में लॉन्च्ड होने वाला है और रेडमी इंडिया ऑफीशियली अपने सोशल मीडिया हैंडल के थ्रू यह कंफर्म भी कर दिया है। सिर्फ यही नहीं रेडमी लॉन्च डेट के बारे में भी क्लियर जानकारी दी है। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कब देखने को मिल रहा है यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में। रेडमी नोट 13 सीरीज चाइनीस मार्केट में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ था और अभी यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी आने वाला है।

Redmi Note 13 5G series

Redmi Note 13 5G Series Launch Date

रेडमी खुद अपने X हैंडल (फॉरमेली Twitter) के थ्रू कंफर्म किया हैं 4th जनवरी 2024 को यह स्मार्टफोन सीरीज इंडियन मार्केट में लॉन्च होते हुए देखने को मिल जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में टोटल तीन स्मार्टफोन लॉन्च्ड होते वाले है – Redmi Note 13, दूसरा है Redmi Note 13 Pro और तीसरा है Redmi Note 13 Pro Plus 5G। तीन स्मार्टफोन अलग-अलग प्रोसेसर और कुछ अलग फीचर्स के साथ आने वाला है।

कीमत की बात किया जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार redmi note 13 5G का बेस वेरिएंट की प्राइस ₹20,000 के अंदर होने वाला है। वहीं पर redmi note 13 pro plus स्टार्टिंग प्राइस ₹30,000 के आसपास होने वाला है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Design

डिजाइन की बात करें तो प्रो प्लस वाले वेरिएंट में टोटल तीन कैमरा दी गई है और साथ में एक फ्लैशलाइट भी देखने को मिलती है। पीछे की साइड कर्व्ड देखने को मिलता है, वहीं पर सामने में सेंटर पंच होल कैमरा दी गई है। और डिस्प्ले कर्व्ड होने वाला है जिसके चारों तरफ काफी स्लिम बैजल देखने को मिलता है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में leather भी है। और इसके लिए यह प्रीमियम लगता है

और जो कॉर्नर है वह भी कर्व्ड देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के नीचे की तरफ सिंगल सिम ट्रे, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक माइक और एक हाई क्वालिटी स्पीकर्स देखने को मिलता है। वहीं पर टॉप साइड में एक माइक, IR ब्लास्टर और एक स्पीकर दी गई है।

Redmi Note 13 Pro 5G Specifications

  • डिस्प्ले: Redmi note 13 pro 5g में 6.67 इंच की QHD 12 बीट अमोलेड डिस्पले दी गई है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट है और 1800 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलता है।
  • प्रोसेसर: इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दी गई है जो की एक ऑक्टा कोर 4nm बेस्ड चिपसेट है। इसका AnTuTu स्कोर करीब 6 लाख है।
  • राम और स्टोरेज: इसमें अप टू 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है। LPDDR4X राम टाइप एंड UFS 2.2 स्टोरेज टाइप देखने को मिलता है।
  • रियर कैमरा: 200 मेगापिक्सल की मेन कैमरा साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट और 2 मेगापिक्सल की डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा: आगे साइट में 16 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
  • बैटरी: इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी साथ में 67 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट माजूत है।
  • सॉफ्टवेयर: इस डिवाइस में Android 13 बेस्ड ओं MIUI 14 पहले से रहने वाले है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के मामले में 5G, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दी गई है।
  • डाइमेंशन: इस डिवाइस का थिकनेस 8.0mm है और वेट 187 ग्राम है।
  • अदर फीचर्स: इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, गोरिल्ला ग्लास विक्टस, IP54, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, VC कूलिंग और बहुत कुछ देखने को मिलता है।
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button