Redmi Note 13 4G January Patch Update for Global Users: इतनी सी है यह अपडेट!
इस्तेमाल करते हैं Redmi Note 13 4G और आपके पास ग्लोबल वेरिएंट है तो आपको बस कुछ ही दिनों के अंदर ही एक छोटा अपडेट देखने को मिलने वाला है। यह मोबाइल फोन नया-नया लॉन्च हुआ है मार्केट में। जो कि एंड्रायड 13 एंड एमआईयूआइ 14 के साथ देखने को मिलता है। तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक आपका डिवाइस में रिसीव हो सकता है।
What’s New
जैसे कि बताया Note 13 4G स्मार्टफोन में एक नया छोटा सा अपडेट रिसीव होने वाला है वह भी कुछ ही दिनों के अंदर ही। यह अपडेट है जनवरी 2024 का पैच अपडेट। यानी कि इस अपडेट के माध्यम से आपको एक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिल रहा है जो कि आपका सिस्टम सिक्योरिटी को और भी ज्यादा इंक्रीज करने वाला है।
अभी तक इस डिवाइस में टोटल चार अपडेट मिल चुका है लांच होने के बाद। एस स्मार्टफोन श्यओमी का नया यूआई हाइपर ओस अपडेट को भी रिसीव करने वाला है। लेकिन अनफॉर्चूनेटली अभी तक इस अपडेट के रिलीज डेट के बारे में कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिली। यह जो पैच अपडेट है यह आपके सिस्टम सिक्योरिटी को इंक्रीस के साथ-साथ कुछ ऐसे बस पहले देखने को मिला था उसे छोटे-छोटे बॉक्स को भी फिक्स कर देता है।
Redmi Note 13 4G January Patch Update for Global Users (Changelog)
Redmi Note 13 का अपडेट वर्जन नंबर है 14.0.7.0.TNGMIXM। यह अपडेट करीब 200 MB फाइल साइज के साथ देखने को मिलता है। जैसे कि बताया इसमें आपको एक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलता है जो कि आपका एंड्रॉयड डिवाइस के सिक्योरिटी को इंक्रीस करता है इस वजह से आपका डिवाइस और भी ज्यादा स्टेबल हो जाता है। यह अपडेट अभी पब्लिकली रिलीज हो चुका है तो अगर आप एक पब्लिक यूजर है और आपके पास ग्लोबल वेरिएंट है तो कुछ ही दिनों के अंदर यह अपडेट आपके स्मार्टफोन में भी रोलिंग आउट हो जाएगा।
About this update (Update Log)
System
- एंड्रॉइड सुरक्षा पैच को जनवरी 2024 तक अपडेट किया गया। सिस्टम सुरक्षा में वृद्धि।