Redmi A3 launched in India: एंट्री लेवल बजट का बाप स्मार्टफोन है यह
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम है Redmi A3। A-सीरीज का यह एक एंट्री बजट लेवल मोबाइल है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है कीमत के कंपैरिजन में। चलिए जल्दी से जान लेते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन और क्या कुछ देखने को मिलेगा इस डिवाइस में।
Redmi A3 Price in India
रेडमी इंडियन मार्केट में अपना एक नया ए सीरीज का एंट्री लेवल स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जिसका नाम है रेडमी A3। यह मोबाइल फोन 14 फरवरी 2024 को भारतीय बाजार में आया है। इसमें टोटल थ्री वेरिएंट देखने को मिलता है। जो बसे वेरिएंट है वह 3GB राम और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है इसका प्राइस Rs 6,999। 4GB राम और 128GB का स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलता है जिसका प्राइस Rs 7,999 देखने को मिलता है। वहीं पर जो हायर वेरिएंट है वह 6GB राम 128 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है जिसका कीमत करीब Rs 8,999 है।
Redmi A3 Design
रेडमी इस डिवाइस का ओवरऑल डिजाइन काफी प्रीमियम देखने को मिल जाता है एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद भी। इसमें आपको टोटल तीन कलर देखने को मिलता है ग्रीन, ब्लू एंड ब्लैक। फ्लैट बैक के साथ आता है और पीछे की तरफ एक राउंड शेप का कैमरा देखने को मिलता है जिसमें टोटल दो कैमरा मिल जाएगा। वहीं पर इसमें एक फ्लैश लाइट भी देखने को मिल जाता है इस राउंड शेप के अंदर।
फ्रंट में ‘U’ स्टाइल नौच देखने को मिल जाता है एंड ओवरऑल मोटा बेज़ेल। इस डिवाइस के नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट एक माइक और एक स्पीकर देखने को मिल जाता है। वहीं पर लेफ्ट साइड में ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट ऑप्शन भी दी गई है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद भी काफी जबरदस्त के साथ आता है।
Redmi A3 Specifications
- डिस्प्ले: रेडमी A3 6.7 इंच की एक HD+ एलसीडी स्क्रीन है जिसमे 90hz रिफ्रेश रेट दिया गया। 500 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी है।
- प्रोसेसर: यह डिवाइस मीडियाटेक हेलिओ G36 प्रोसेसर के साथ आता।
- कैमरा: इसमें 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलता। और आगे साइड में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
- बैटरी: 5000mAh की एक बड़ा बैटरी है जिसको 10 वाट की चार्जर से चार्ज कर सकते हो।
- सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर में एंड्रॉयड 13 गो एडिशन मिलती है।
- कनेक्टिविटी: इसमें एक टाइप-सी पोर्ट, वी-फी ब्लूटूथ 5 सपोर्ट भी है।
- मेजरमेंट: इस फोन का थिकनेस 8.3mm और 199 ग्राम वजन है।
- अदर फीचर्स: इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें हालो डिजाइन देखने मिलती है। अप टू 6GB वर्चुअल राम सपोर्ट है।