Realme Note Series Coming Soon: रियलमी का नया सीरीज भारत में भी आयेगा!
Realme Note Series को बहुत ही जल्द इंट्रोड्यूस करने वाले हैं। जैसे कि आप सभी को पता ही है हर एक स्मार्टफोन ब्रांड में नोट सीरीज होता है और उसी तरह ही रियलमी भी अपने स्मार्टफोन सीरीज में एक नया सीरीज को ऐड करने वाला है जिसका नाम है नोट सीरीज। जैसे कि पता ही है रेडमी नोट सीरीज सैमसंग नोट सीरीज इंफिनिक्स नोट सीरीज या फिर दूसरे ब्रांड में भी ऐसे सीरीज मौजूद है। यह चीज अभी रियलमी ऑफीशियली कंफर्म किया है कि उनका भी एक नोट सीरीज बहुत ही जल्द हम लोगों को देखने को मिलेगा।
Realme Note Series Coming Soon
रियलमी की तरफ से एक पोस्ट आया है जिसमें उन्होंने सिर्फ नोट लिखा है बड़े अक्षर में। और उसके नीचे “Brand New Product Line | Coming Soon” करके लिखा देखने को मिलता है। इससे पता चलता है की रियलमी की तरफ से भी यह सीरीज बहुत ही जल्द हम लोगों को देखने को मिलेगा। लेकिन इन सभी के अलावा भी X सोशल मीडिया पर एक फोटो लीक्ड हुआ है जिससे आने वाले रियलमी नोट सीरीज के एक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ पता चलता है।
उसे फोटो को अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको पता चलेगा कि रियलमी का जो पहले नोट सीरीज का स्मार्टफोन होगा उसका नाम “रियलमी नोट 1” होने वाला है। कुछ खबर की माने तो “रियलमी नोट 50” नाम से भी लॉन्च हो सकता है एक स्मार्टफोन। लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई भी पुक्ता जानकारी नहीं मिला।
Realme Note 1 Secifications
अगर आप इस तस्वीर को देखोगे तो यहां पर Realme Note 1 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी लिखा हुआ देखने को मिल जाएगा। जैसे कि इसमें एक 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्पले देखने को मिलेगा जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट रहेगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट भी दिया जाएगा। कैमरा के मामले में 108 मेगापिक्सल का में कैमरा साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट एंड 2 मेगापिक्सल की माइक्रो सेंसर पीछे की तरफ देखने को मिलेगा। उसी तरह ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आगे की तरफ देखने को मिलने वाला है।
इसमें एक 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगा जिसमें 67 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी रहने वाला। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। और इसमें डुएल स्पीकर भी रहने वाला है।
Realme Note 1 Competitors
उसे फोटो में साइड में Infinix Note 30 एंड Redmi Note 13 के साथ कंपैरिजन किया गया है ऐसा देखने को मिलता है। जिससे थोड़ा बहुत कीमत का भी अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन की प्राइस ₹ 15,000 से 20,000 के अंदर देखने को मिलता है। और हो सकता है रियलमी नोट 1 इन दोनों स्मार्टफोन का कंपीटीटर बनके बाजार में उतरे।
और पड़िए