UPI Payment Update: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आरबीआई पेमेंट्स के लिमिट के ऊपर एक नया अपडेट जारी किया है लोगों के सुविधा के लिए। आरबीआई ने क्या नया लिमिट सेट किया है यूपीआई ट्रांजैक्शन के ऊपर चलिए देखते हैं।
यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस जिसको अभी सब बैंक अपने वर्चुअल पेमेंट के लिए इस्तेमाल में लेता है। यूपीआई जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और शायद आप सभी इस फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं अपने स्मार्टफोन के जरिए। अगर आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं तो यह आपके लिए काफी बड़ा खुश खबर हो सकता है। क्योंकि आरबीआई ने अभी यूपीआई के लिमिट को इंक्रीस कर दिया है इस लिए।
UPI Payment Update: RBI New Guideline
आरबीआई के रूल्स के मुताबिक यूपीआई के माध्यम से आप डेली 1 लाख रुपीस तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन अभी आरबीआई इनको बाद के ₹5 लाख कर दिया है। इसका मतलब आप अभी 5 लाख तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अपने यूपीआई एप के माध्यम से लेकिन इसमें भी कुछ गाइडलाइंस को जोड़ दिया है आरबीआई ने।
वैसे आरबीआई ने इसके ऊपर भी एक गाइडलाइंस दिया है कि आप सभी पेमेंट को 5 लाख तक नहीं कर सकते। यानी की 5 लाख तक की पेमेंट आप सिर्फ हॉस्पिटल्स एंड एजुकेशन इंस्टीट्यूशन पर्पस के लिए कर सकते हैं। अगर आप किसी भी बड़े पेमेंट को करना चाहते हैं और वह भी अस्पताल में तो बिल पेमेंट करते समय यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके काम और भी जल्दी से होगा। इस तरह ही आप किसी भी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में पेमेंट कर सकते हैं 5 लाख तक की।
लेकिन दूसरे ट्रांजैक्शन में हाईएस्ट 1 लाख तक की पेमेंट कर सकोगे। जैसे कि पहले भी था। लेकिन सिर्फ पेमेंट लिमिट इंक्रीज हुआ है ट्रांजैक्शन नॉर्मली आपको डेली 10 लिमिट मिल जाएगा यह फिर ₹1 लाख डेली लिमिट।
Loan पेमेंट लिमिट बड़ाई है RBI ने
सिर्फ यही नहीं इस बार आरबीआई ने लोन पेमेंट लिमिट को भी बढ़ा दिया है। यानी की लोन पेमेंट करने समय अब हाईएस्ट 1 लाख तक की पेमेंट कर सकते थे लेकिन अभी उनको 2 लाख तक कर दिया गया है।
यानी कि अगर आप credit card payments, loan re-payments, EMI payment करना चाहते हैं तो आपको 2 लाख की नया लिमिट देखने को मिल जाता है। और इससे शायद आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है।
यह नया रूल 8 दिसंबर 2023 में आरबीआई ने अनाउंस किया है और उसके बाद से ज्यादातर अप में यह अपडेट आ गया है। आरबीआई यह लोगों के फायदा के लिए यह नया अपडेट दिया है जिसको आप अपने सुविधा के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं।
और पड़िए
- Fix Deposit or FD Interest Rate Update: 9.5% तक की रिटर्न मिल रहा है इन बैंक में एफडी करने पर, यह रही पूरी जानकारी
- Cashback SBI Credit Card अब हर शॉपिंग के लिए मिलेगा बड़ा कैशबैक, जान लीजिए कैसे उठा सकते हैं इस कार्ड का फायदा
- RBI alert notice about unauthorised loan waivers: अगर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इससे पड़िए