Poco की ये डिवाइस मार्केट में मचाएगी हलचल, अब Redmi का क्या होगा?
पोको की ओर से एक सीरीज का नया स्मार्टफोन पेश किया गया है और इस स्मार्टफोन का नाम Poco X6 Neo 5G है। हर बार की तरह यह डिवाइस भी एक रीब्रांडेड वेरिएंट है जो Redmi Note 13 का बदला हुआ वर्जन है। इसके साथ ही डिवाइस को चीन में Redmi Note 13R Pro नाम से लॉन्च किया गया है। लेकिन इस डिवाइस की कीमत Redmi Note 13 से लगभग 5000 रुपये कम होगी। तो आइए जल्दी से देखें कि इस स्मार्टफोन के अंदर हमें क्या मिलेगा।
Poco X6 Neo Price in India
पोको एक्स6 नियो को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह फिलहाल फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस डिवाइस का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत 17,999 रुपये है। और इन दोनों डिवाइस पर 1,000 रुपये तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिलेगा जिससे कीमत और कम हो जाएगी।
तुलनात्मक रूप से देखें तो यह डिवाइस Redmi Note 13 से काफी कम कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर लोगों को पता होगा कि पोको और रेडमी के हार्डवेयर में थोड़े बदलाव हैं, जिसके कारण पोको के डिवाइस की कीमत थोड़ी कम देखी जा रही है। और जिसके कारण पोको डिवाइसेज को रेडमी स्मार्टफोन्स की तुलना में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Poco X6 Neo Specifications
- Display: पोको X6 Neo में 6.66 इंच FHD+ 10 बिट OLED डिस्प्ले है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है।
- Processor: मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5G चिपसेट देखने को मिलता है।
- RAM and Storage: LPDDR4x RAM टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप भी दिया गया है।
- Software: इसमें आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 है।
- Battery: 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी।
- Camera: पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। वहीं सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- Dimension: इसका कुल वजन 175 ग्राम और मोटाई 6.79mm है।
- Connectivity: इसमें 7 5G बैंड, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5, IR ब्लास्टर है।
- Other Features: इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, सिंगल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, नॉइज़ कैंसलेशन माइक, 3.5mm ऑडियो जैक, IP54 रेटिंग है।