Poco M6 5G Price in India: छप्पर फाड़ फीचर्स के साथ आ रहा है यह फोन, इसके आगे सैमसंग और लावा का पत्ता साफ
Poco M6 5G Price in India: चाइनीस स्मार्टफोन ब्रांड पोको एक नया स्मार्टफोन जिसका नाम है Poco M6 5G उसको इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए देख लेते हैं 10,000 के नीचे लांच होने वाला यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन एंड परफॉर्मेंस के मामले में कितना आगे है। अगर आप खरीदना चाहते हैं एक 5G स्मार्टफोन वह भी ₹ 10K के नीचे तो क्या यह आपके रिक्वायरमेंट को पूरा कर पाएगा या फिर नहीं उसके बारे में भी बात करने वाले हैं।
Poco M6 5G Price in India
Poco M6 5G 22nd दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का बेस्ट वेरिएंट 4GB राम 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसका लॉन्च प्राइस 10,499 है। दूसरा वेरिएंट 6GB राम 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इनका प्राइस 11,499। वहीं पर सबसे टॉप पर 8GB राम और 256GB स्टोरेज आता है जिसका लॉन्च प्राइस 13,499 रखा गया है।
इस डिवाइस का फर्स्ट सेल 26 दिसंबर को होने वाला है एंड इफेक्टिवली इसका स्टार्टिंग वेरिएंट आपको 9,499 में देखने को मिल जाएगा। बैंक कार्ड ऑफर मिलने वाला है। उसके अलावा एडिशनल ऑफर भी मिल जाएगा।
Poco M6 5G Design
स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट के साथ आएगा एक है Galactic Black और दूसरा है Orion Blue। पीछे की तरफ दो सर्कल शेप्स में डुअल कैमरा दी गई है और साथ में एक फ्लैश लाइट भी देखने को मिलता है। पोको की ब्रांडिंग बड़े अक्षर में लिखा हुआ देखने को मिलता है ऊपर साइड में। बैक साइड फ्लैट देखने को मिलता है और ग्लासी फिनिशिंग के साथ देखने को मिलता है। साइट पर मोटा बैजल देखने को मिलता है और वॉटर ड्रॉप नोच स्टाइल में आता है।
नीचे की साइड टाइप-सी पोर्ट, सिंगल स्पीकर एंड सिंगल माइक ऑप्शन दी गई है वहीं पर ऊपर की तरफ एक 3.5mm हेडफोन जैक देखने को मिलता है। इसमें राइट साइड पर पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दी गई है और उसके ऊपर वॉल्यूम अप डाउन बॉटम देखने को मिल जाता है। वहीं पर लेफ्ट साइड में एक डेडीकेटेड सिम स्लॉट देखने को मिलता है।
Poco M6 5G Specifications
- डिस्प्ले: Poco M6 5G में 6.74 इंच की एक HD+ एलसीडी डिस्पले देखने को मिलता है जिसमें 90hz रिफ्रेश रेट दी गई है, प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 भी है।
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट देखने का मिलता है जो की एक 6nm चिपसेट है। इनका अंतूतू स्कोर 4 लाख से भी ज्यादा है।
- राम और स्टोरेज: अप टू 8GB राम 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें अप टू 8GB की वर्चुअल राम सपोर्ट भी दिया है।
- कैमरा: 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा साथ में एआई लेंस पीछे की तरफ देखने को मिल जाता है। 5 मेगापिक्सल की फ्रंट सेल्फी कैमरा दी गई है वॉटर ड्रॉप नोट स्टाइल में।
- बैटरी: इसमें 5000mAh की बैटरी, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है लेकिन बॉक्स के अंदर 10 वाट की चार्ज दिया गया है।
- सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑन एमआईयूआई 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने को मिलता है। इसमें 2 मेजर अपडेट देखने को मिलेगा।
- कनेक्टिविटी: इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm जैक, जीपीएस एंड और भी कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दी गई है।
- डाइमेंशन: इस डिवाइस का चौड़ाई 8.19mm है और कुल वजन करीब 196 ग्राम है।
- अदर फीचर्स: अदर फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 1TB तक एक्सपेंडिंग स्टोरेज ऑप्शन, 7 5G बैंड, एमआईयूआई डायलर एंड और भी कई सारे ऐसे छोटे-छोटे फीचर्स देखने को मिलता है।
Poco M6 5G Competitors
पोको M6 5G सीधा ही कंपेट करने वाला है Lava Storm 5G, Redmi 12 5G और Samsung Galaxy M14 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ।