टेक्नोलॉजी

Poco C55 HyperOS update for Indian Users: यह तो कमाल हो गया!

अगर आप इस्तेमाल करते हैं Poco C55 / Redmi 12c वह भी इंडियन वेरिएंट तो आपके लिए एक बहुत बड़ा अपडेट आ चुका है जो की बस कुछ ही दिनों के अंदर ही आपका डिवाइस में उपलब्ध हो जाएगा इंस्टॉल करने के लिए। यह अपडेट कुछ समय पहले ही ग्लोबल यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ था लेकिन अभी इंडियन यूजर के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। तो चलिए जान लेते हैं इस अपडेट में क्या कुछ देखने को मिल रहा है और कब तक आपका डिवाइस में यह इंस्टॉल करने के लिए आ सकता है।

Poco C55 HyperOS update

What’s New

जैसे कि सभी को पता ही है श्यओमी का अभी नया यूआई हर एक स्मार्टफोन में अपडेट होते हुए नजर आ रहा है। और वही अपडेट पोको C55 इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। यानी कि इस अपडेट के माध्यम से आपको श्यओमी का नया हाइपरओएस 1.0 और एंड्रॉयड 14 का बड़ा अपडेट यहां पर देखने को मिलता है।

इसका मतलब एंड्रॉयड 14 में जो चेंज देखने को मिल रहा था वह अभी आपका डिवाइस में भी मौजूद होने वाला है बस कुछ ही दिनों के अंदर ही। जैसे कि बताया यह अपडेट अभी इंडियन यूजर के लिए आया है इसमें आपको जनवरी की पैचेज अपडेट भी देखने को मिलता है जिस वजह से आपका डिवाइस और भी ज्यादा सीकर हो जाता है।

Poco C55 HyperOS update for Indian Users (Changelog)

इस अपडेट का टोटल फाइल साइज 4.00GB है। इसका अपडेट वर्जन नंबर 1.0.2.0.UCVINXM। जैसे कि बताया इसमें आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच देखने को मिलता है जिससे आपके सिक्योरिटी और भी ज्यादा इंप्रूवमेंट हो जाता है। और इसमें हाइपर आस बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 अपडेट देखने को मिलता है। ओवरऑल देखा जाए तो यह और भी ज्यादा स्मूथ एंड फास्ट होते हुए नजर आने वाला है।

वैसे यह सिर्फ पायलट यूजर्स के लिए अवेलेबल हुआ है ऐसा करते हैं दो से तीन वीक के बाद पब्लिक यूजर के लिए भी अवेलेबल हो जाए। अगर आप एक पायलट यूजर है तो शायद आपका डिवाइस में यह अपडेट अब तक मिल चुका होगा लेकिन ध्यान रहे इस तरह के सॉफ्टवेयर अपडेट में बॉक्स वगैरा रहता है तो पहले जांच पड़ताल कर ले उसके बाद इंस्टॉल करें।

Poco C55 Specifications

Display6.71-inch, HD+, IPS LCD, 500 Nits Brightnes, Panda Glass
Refresh rate60 Hz
ProcessorMediaTek Helio G85 SoC, 12nm processor
RAM & StorageLPDDR4X, eMMC 5.1
Rear Camera50MP + 2MP
Front Camera5MP
Battery5000mAh battery, 10W charging
Connectivity4G VoLTE, Dual Band WiFi, Bluetooth 5.1
SoftwareMIUI 13, Android 12
Security FeatureYes, Rear-mounted fingerprint scanner
Audio JackYes, 3.5mm Headphone Jack
Colour OptionsCool Blue, Power Black, Forest Green
Depth8.8mm
Weight192 Gram
Other FeaturesSingle Loud Speaker, IP52 splash-resistant rating
Price Range4 GB +64 GB: ₹6,499 (May vary)
6 GB +128 GB: ₹7,499 (May vary)
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button