टेक्नोलॉजी

Oppo Reno 8T 5G ColorOS 14 Update for Indian Users: यह तो कमाल का है!

Oppo Reno 8T 5G इंडियन यूजर्स के लिए बहुत दिनों बाद एक बहुत बड़ा खुश खबर आया है। इस डिवाइस में भी एक बड़ा अपडेट आ चुका है जो कि डिवाइस के यूजर इंटरफेस को पहले की कंपैरिजन में परिवर्तन कर देगा। यह अपडेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक मिल सकता है सभी यूजर्स को।

Oppo Reno 8T 5G ColorOS 14 Update

What’s New

Oppo Reno 8T यूजर्स के लिए कलर ओएस 14 बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का एक अपडेट रोलिंग आउट हो चुका है। सिर्फ यही नहीं इसमें आपको लेटेस्ट पैच अपडेट भी देखने को मिलता है। यह अपडेट डिवाइस में बहुत सारे बॉक्स को फिक्स करता है और जो परफॉर्मेंस है उनको भी इंक्रीज करता है पहले के मुकाबले। यह आपके एनीमेशन, ऐप आइकॉन स्टाइल, बैकग्राउंड रनिंग प्रोसेस को और भी ज्यादा रिफ्रेश कर देगा।

अगर यह अपडेट पहले से मिल चुका है फिर से एक नया अपडेट रिसीव हुआ है तो यह आपके कुछ बॉक्स को फिक्स करने वाला है जैसे कि सिस्टम स्टेबिलिटी एंड परफॉर्मेंस को इंप्रूव कर देगा। गेमिंग एक्सपीरियंस को भी इंप्रूव करने वाला है। प्राइवेट सेफ जगह में जो वीडियो प्लेइंग का इशू था उसको भी फिक्स किया गया है। स्मार्टफोन के लेग इशू को भी फिक्स किया गया है और फिंगरप्रिंट आइकॉन के जो इशू था उसको भी यहां पर फिक्स कर दिया गया है।

Oppo Reno 8T 5G ColorOS 14 Update for Indian Users (Changelog)

इस अपडेट का वर्जन नंबर है CPH2505_14.0.0.300 (EX01)। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 1.26 GB है। कलरओएस 14 बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का अपडेट देखने को मिल जाता है और साथ में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलता है जो की सिस्टम सिक्योरिटी को पहले के मुकाबले इंक्रीज करता है।

Oppo Reno 8T 5G ColorOS 14 Update for Indian Users

इससे पहले भी एक अपडेट बहुत सारे लोगों को मिला है जिसमें कलर ओएस 14 एंड एंड्रॉयड 14 का अपडेट देखने को मिल चुका है उन लोगों के लिए यह एक छोटा सा अपडेट की तरह देखने को मिल जाएगा और जो डाउनलोड साइज है वह भी छोटा होने वाला है। जिन लोगों को पहली बार मिल रहा है यह अपडेट उन लोगों को थोड़ा बड़े फाइल साइज के साथ देखने को मिलेगा और अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद एंड्रॉयड 14 आपका डिवाइस में भी आ जाएगा। इस अपडेट को अभी पब्लिकली रियली आउट कर दिया गया है सभी यूजर्स के लिए तो अगर आपको नहीं मिला था बस कुछ ही दिनों के अंदर मिल जाएगा।

Oppo Reno 8T 5G Specifications

Display10.61-inch, FHD+, AMOLED, 360Hz TSR, 950 nits peak Brightness, Front covered by AGS Glass
Refresh Rate120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G SoC, 6nm processor
RAM & StorageLPDDR4x + UFS 2.2
Rear Camera108MP + 2MP + 2MP
Front Camera32MP
Battery4800mAh battery, 67W charging
Connectivity5G, WiFi 5, Bluetooth 5.1, Type-C, NFC
SoftwareAndroid 13, ColorOS 13
Colour OptionsBlack Starlight (Midnight Black), Dawn Gold (Sunrise Gold)
Depth7.7mm
Weight171 Gram
Other FeaturesNoise cancellation mic, Stereo speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio, IPX4
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button