टेक्नोलॉजी

OPPO F21s Pro ColorOS 14 Update Indian Users: तो कब मिलेगा यह!

अगर आप इस्तेमाल करते हैं OPPO F21s Pro 5G डिवाइस को तो आपके लिए एक काफी बढ़िया खबर आ चुका है। लेकिन आप तो सिर्फ तभी यह अपडेट मिलेगा अगर आपके पास इंडियन वेरिएंट है तो। इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक आपके डिवाइस में रिसीव हो सकता है।

OPPO F21s Pro ColorOS 14 Update

What’s New

OPPO F21s Pro में एक बड़ा अपडेट रिसीव हुआ है जो की ColorOS 14 बेस्ड ऑन Android 14 का है। इस अपडेट में जनवरी का लेटेस्ट पैच अभी देखने को मिलता है जो कि आपका डिवाइस के सिक्योरिटी को इंक्रीज करता है। यह अपडेट आपका डिवाइस की ओवरऑल यूजिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा एनहांस करने वाला है। क्योंकि इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ ऐसे फीचर्स नया देखने को मिल जाएगा लेकिन कुछ ऐसे भी फीचर्स जो पहले से मौजूद है वह और भी ज्यादा फास्ट एंड स्मूदनेस के साथ चलने वाला है।

जैसे की डायनेमिक आइलैंड, नया वॉलपेपर, नया आईकॉन, नया एनीमेशन एंड और भी कई सारे ऐसे फीचर्स और ऑप्शन को जोड़ा जाएगा जब अभी इस अपडेट को इंस्टॉल कर लोगे। उसके अलावा पहले के कंपैरिजन में डिवाइस के परफॉर्मेंस इंक्रीज होते हुए नजर आएगा क्योंकि यह अपडेट आपके फ्रेंड मैनेजमेंट को और भी ज्यादा इंप्रूव कर देगा ताकि ओवरऑल एक्सपीरियंस आपके एनहांस हो जाए।

OPPO F21s Pro ColorOS 14 Update Indian Users (Changelog)

OPPO F21s Pro 5G का इस अपडेट वर्जन है CPH2455_14.0.0.500 (EX01)। टोटल फाइल साइज करीब 5.32 GB है इस अपडेट का। इस अपडेट के माध्यम से कलरओएस 14 बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का अपडेट देखने को मिलता है जो कि सिर्फ इंडियन यूजर्स को मिलने वाला है। आप एक रेगुलर स्टेबल यूजर है तभी आपको यह अपडेट बस कुछ ही दिनों के अंदर ही रिसीव हो जाएगा। यह अपडेट कुछ लोगों को अभी तक मिल चुका है लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिनको अभी तक रिसीव नहीं हुआ तो उन लोगों को बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना है उसके बाद यह अपडेट उनके डिवाइस में भी रिसीव हो जाएगा साफ।

OPPO F21s Pro ColorOS 14 Update Indian Users

OPPO F21s Pro 5G Specifications

Display6.43-inch, FHD+, AMOLED, 600 nits Peak Brightness, 180 Hz touch sampling rate, Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate60Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 5G SoC, 6nm processor
RAM & StorageLPDDR4X + UFS 2.2
Rear Camera64MP+2MP+2MP
Front Camera16MP
Battery4500mAh battery, 33W charging
Connectivity5G, WiFi Dual band, Bluetooth 5.1
SoftwareAndroid 12, ColorOS 12.1
Colour OptionsCosmic Black, Sunset Orange, Dawnlight Gold, Starlight Black
SecurityYes, In-display Fingerprint Scanner
Headphones JackYes, 3.5mm
Depth7.5mm
Weight181 Gram
Other FeaturesIPX4, RGB ring light around the camera,
और पड़िए

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button