टेक्नोलॉजी

OnePlus 9 5G OxygenOS 14 Update for Indian Users: कब मिलेगा सबको जल्दी जानिए!

OnePlus 9 5G इंडियन यूजर है तो आपके लिए एक काफी जबरदस्त न्यूज़ आ चुका है। इस स्मार्टफोन के लिए एक न्यू अपडेट रोलिंग आउट होना शुरू हो चुका है जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। यह अपडेट आपकी डिवाइस की यूजर इंटरफेस को काफी ज्यादा चेंज करने वाला है जो कि आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक आपका डिवाइस में रिसीव हो सकता है।

OnePlus 9 5G OxygenOS 14 Update

What’s New

हां दोस्तों आप लोगों ने सही समझा वनप्लस 9 5G यूजर्स के लिए OxygenOS 14 बेस्ड ऑन Android 14 का अपडेट रिसीव हुआ है। जिसमें आपको जनवरी 2024 की सिक्योरिटी पैच अपडेट भी मिल जाता है। यह आपकी सिस्टम सिक्योरिटी को और भी ज्यादा इंक्रीज करता है। एंड्रॉयड 14 एंड ऑक्सीजन ओएस के अपडेट के बाद आपका यूजर इंटरफेस में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।

चुनिंदा बदलाव जैसे कि आपका एनीमेशन में चेंज देखने को मिल जाएगा। नोटिफिकेशन पैनल में डायनेमिक आइलैंड फीचर्स ऐड होते हुए नजर आने वाला है। उसके अलावा भी कुछ छोटे-बड़े चेंज तो नजर आएगा इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद। पहले से भी ज्यादा फास्ट एंड स्मूथ होने वाला है आपके स्मार्टफोन अप ओपनिंग एंड क्लोजिंग में भी और भी ज्यादा स्मूदनेस और फास्ट हो जाएगा। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपके राम मैनेजमेंट में भी सुधार आने वाला है।

सिर्फ यही नहीं पहले से मौजूद कुछ बग्स को फिक्स होते हुए भी नजर आ जाएगा। वैसे यह अपडेट बहुत पहले से रोलिंग आउट होना शुरू हो गया था लेकिन वह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ था लेकिन अगर आप एक रेगुलर यूजर है तो आपको अभी यह अपडेट नया-नया रिसीव हो जाएगा कुछ ही दिनों के अंदर। अगर आप पहले से इस अपडेट को रिसीव कर लिए हो तभी आपको एक नया अपडेट रोलिंग आउट होते हुए नजर आएगा जिसके माध्यम से पहले के बग्स को फिक्स होते हुए नजर आयेगा।

OnePlus 9 5G OxygenOS 14 Update for Indian Users (Changelog)

इस अपडेट का वर्जन नंबर है EL2111_14.0.0.212 (EX01)। यह अपडेट टोटल 766 MB का है, लेकिन अगर आप नया-नया इस अपडेट को रिसीव किए हो तो आपको और भी बड़े फाइल साइज के साथ देखने को मिले। जैसे कि बताएं इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस देखने को मिलता है जो कि आपकी यूजर इंटरफेस को पहले से भी ज्यादा चेंज करके रखने वाला है। यह अपडेट कुछ दिनों के अंदर ही आपको रिसीव हो जाएगा क्योंकि यह इंडियन स्टेबल यूजर्स के लिए रोलिंग आउट हुआ है तो अगर आप एक नॉर्मल यूजर है कुछ ही दिनों के अंदर ही यह आपके डिवाइस में भी रिसीव होगा।

OnePlus 9 5G OxygenOS 14 Update for Indian Users

OnePlus 9 5G Specifications

Display6.55-inch, FHD+, AMOLED, 1100 nits Peak Brightness, MEMC, Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 888 5G SoC, 5nm processor
RAM & StorageLPDDR5 + UFS 3.1
Rear Camera50MP+48MP+2MP
Front Camera16MP
Battery4500mAh battery, 65W charging
Connectivity5GE, WiFi 6, Bluetooth 5.2, NFC
SoftwareAndroid 12, OxygenOS 12
Colour OptionsWinter Mist, Arctic Sky, Astral Black
SecurityYes, in-Screen Fingerprint Scanner
Depth7.4mm
Weight183 Gram
Other FeaturesDolby Atmos, Noise cancellation mic, IP68, Dual Stereo Speakers, Hi-Res audio, Cooling system, Corning Gorilla Glass 5 (Back)
Price Range8 GB + 128 GB : ₹49,999 (May Vary)
12 GB + 256 GB : ₹54,999 (May Vary)
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button