खेलख़बर

MI vs RR IPL 2024: इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट रहते मुंबई इंडियंस से जीत गया

मुंबई इंडियंस वर्सेस राजस्थान रॉयल के बीच एक बहुत घमासान युद्ध हुआ है कल आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स मुंबई से 27 बॉल में जीत हासिल किया है। तो चलिए पूरी जानकारी लेते हैं इस मैच के दौरान किसने कितना खेला है और क्या स्कोर बनाया है मैच के दौरान।

MI vs RR IPL 2024

MI vs RR IPL 2024

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल मुंबई इंडियंस 6 विकेट रहते हुए मैच को विन किया है और वहीं पर 27 बॉल बाकी रह गया है उससे पहले ही यह मैच विन कर लिया है राजस्थान रॉयल्स ने। इस खेल के दौरान मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग करने का ऑप्शन मिला है और उन्होंने 20 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाए हैं। और इस मैच के दौरान 9 विकेट गिरा है MI का।

वहीं पर राजस्थान रॉयल्स ने इस खेल को 15.3 ओवर में 127 रन बनाकर खत्म कर दिया है और सिर्फ चार विकेट लिया है मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध। इस वजह से मैच के दौरान क्लियर कट विन हुए हैं और वह भी काफी आसानी से।

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Scoreboard

मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन किए हैं हार्दिक पांड्या ने जो की 21 बॉल खेलकर 34 रन बनाए हैं। वहीं पर दूसरा सबसे बढ़िया रन बनाया है तिलक वर्मा ने जो की 29 बॉल खेलकर 32 रन बनाए हैं। उसके अलावा टीम डेविड ने 24 गेंद खेलकर 17 रन बनाएं। इशान किशन ने 14 बॉल में 16 रन बनाएं, जसप्रीत बुमराह 9 गेंद खेलकर 8 रन बनाए हैं। वहीं पर पीयूष चावला ने 6 बॉल में 3 रन, आकाश माधववाल ने 5 बॉल में 4 रन और गेराल्ड कोर्टज़ी 9 बॉल में 4 रन किया है।

बात करें राजस्थान रॉयल्स की सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने किया है, जो की 39 बॉल में 54 रन बनाए हैं। उसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 16 बॉल में 16 रन बनाए हैं। जोस बटलर 16 बॉल में 13 रन, यशवी जायसवाल 6 बॉल में 12 रन और शुभम दुबे 6 बॉल में 8 रन किए हैं।

टेंट बोल्ड इस मैच के दौरान टोटल 3 विकेट लिया है दूसरी तरफ उसे युजवेंद्र चहल ने भी इस मैच के दौरान 3 विकेट लिया है। नंदरे बर्गर करने इस मैच के दौरान 2 विकेट लिया है और आवेश खान ने 1 विकेट लिया है मुंबई इंडियंस के विरुद्ध।

बात करें राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध इस मैच के दौरान टोटल 4 विकेट लिया है मुंबई इंडियंस ने। आकाश माधवाल ने इस मैच के दौरान 3 विकेट हासिल किया है राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध। वहीं पर क्वेना माफका 1 विकेट लिया है इस खेल के दौरान।

और पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button