ख़बरमनोरंजन

Leo 2 big update: फिर से लोकेश कानगराज और थालापाठ्य विजय एक साथ वापस आ रहा

Leo 2 big update: मास डायरेक्टर लोकेश कनागराज अपने नेक्स्ट फिल्म की तैयारी कर रहा है जिस प्रोजेक्ट का नाम है थलैवर 171। इस मूवी के लीड रोल में रजनीकांत को देखने को मिलने वाला है शिव कार्तिक ज्ञान को भी कैमियो रोल में देखने को मिल जाएगा। लेकिन इन सभी के अलावा भी डायरेक्टर लोकेशन एक बड़ी बात यहां पर कह दिया है जो की विजय फैंस के लिए बहुत ही बड़ा खबर कह सकते हैं।

Leo 2 big update

Thalaivar 171 update

कुछ दिन पहले ही लोकेश कनागराज ने एक इवेंट को अटेंड किया था जहां पर उन्होंने बहुत सारे चीजों के बारे में डीटेल्स के साथ बात की है और यह हो सकता है आपके लिए एक बहुत बड़ा हिंट हो। लोकेश ने इस इवेंट में थलैवर 171 के बारे में भी कुछ हिंट दी है और उसके बाद उन्होंने लिओ 2 के बारे में भी कुछ इनफॉरमेशन शेयर की है।

Kaithi 2 Update

खबर के अनुसार थलैवर 171 एक मास एक्शन फिल्म होने वाला है जिसका सूट 2024 के अप्रैल महीने में शुरू होने वाला है। कुछ खबर के मुताबिक रजनीकांत के लीड रोल में बनने वाला यह फिल्म 2025 के फर्स्ट में देखने को मिल सकता है। वहीं पर लोकेश ने यह कंफर्म करते हुए कहा है उसके बाद वह कैथी 2 मूवी का तैयारी करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक कैथी 2 2026 में रिलीज हो सकता है।

Leo 2 big update

और बाद में लोकेश कानागराज लिओ 2 के बारे में बताया है यानी कि यह फिल्म आपको 2026 के और में या फिर 2027 में देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी के म्यूजिक को भी अनिरुद्ध रविचंद्र कंपोज करने वाला है अगर ऐसा होगा तो फिर यह एक बहुत बढ़िया खबर हो सकता है आपके लिए। थलापति 71 मूवी का टाइटल होने वाला है Leo 2।

Thalapathy 68 titled GOAT

लिओ 2 मूवी को रिलीज होने से पहले थालापाठ्य की तरफ से तीन मूवी रिलीज होगी। विजय अपने नेक्स्ट फिल्म थालापाठ्य 68 के शूटिंग को कंटिन्यू कर रहा है अभी। इस मूवी के कैमियो रोल में रमैया कृष्णन को देखने को मिलने वाला है जो की एक जेलर के कैरेक्टर को प्ले करेगा। कुछ दिन पहले ही थलापति 68 का टाइटल GOAT को अनाउंस किया है सोशल मीडिया पर और इस मूवी को वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहा है।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button