ख़बरमनोरंजन

Killer Soup OTT release date: दो मनोज बाजपेई रहेगा इस सीरीज में

पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेई का एक नया वेब सीरीज आ रहा है जिसका नाम है Killer Soup OTT release date भी आ गया है इसके बारे में बात करेंगे। नेटफ्लिक्स अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर यह अनाउंस किया है यह वेब सीरीज बहुत ही जल्द आने वाला है। इस सीरीज के लीड रोल में मनोज बाजपेई और कोंकणा सेन शर्मा को देखने को मिला है। उसके अलावा इस मूवी में नज़र सयाजी शिंदे जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखने को मिलेगा।

Killer Soup OTT release date

Killer Soup OTT release date

नेटफ्लिक्स ऐसा ऑफिशियल अनाउंस किया है कि यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 जनवरी 2024 को प्रीमियर होगा। इस शिरीष को डायरेक्ट किया है अभिषेक चौबे ने जो की एक इंटरव्यू के द्वारा कहां है कि यह कोई एक जनक मूवी नहीं है इसमें आपको कॉमेडी फुल फैमिली ड्रामा सब कुछ एक शब्द मिक्स आप मिल जाएगा। यानी कि इसमें सब जोनर थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा इसलिए आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा इस सीरीज को देखते हुए।

मनोज बाजपेई अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पोस्ट को शेयर किए हैं और डिस्क्रिप्शन पर लिखा है “a story so bizarre, you need to watch it to believe it. know the ingredient of this killer soup starring Manoj Bajpayee, Konkona Sen Sharma and Manoj Bajpayee, coming to you on 11th Jan only on Netflix.”

About Monoj Bajpayee

अगर देखा जाए तो मनोज बाजपेई अपने कैरेक्टर को काफी बढ़िया तरह से निभाते हैं जो कि इससे पहले भी थे फैमिली मैन जैसे सीरीज में देखने को मिला है। अभी इस सीरीज में वह अपने कैरेक्टर को कितने बढ़िया तरह से निभाते हैं यही देखना सबसे बड़ी इंटरेस्टिंग पॉइंट होने वाला है उनके फैंस के लिए। वैसे आपको क्या लग रहा है इस सीरीज का स्टोरी कैसा होगा कमेंट करके बताइए।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button