IQOO 12 5G launched: इतना कम कीमत पे ई सारा फीचर्स, आपके सर चकरा जाएगा स्पेसिफिकेशन जानकर
IQOO 12 5G भारतीय बाजार में ऑफीशियली लॉन्च्ड हो गया है। काफी जबरदस्त कीमत के साथ यह स्मार्टफोन आया है, चलिए जल्दी से जान लेते हैं क्या कुछ देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन में। इस डिवाइस को 12 दिसंबर 2023 में भारतीय बाजार में लांच है गया और अभी से ही धमाल मचा रही है यह मोबाइल फोन।
इस फोन में क्वालकॉम का एक पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में काफी हाई लेवल का कैमरा सेटअप दि गई है सिर्फ यही नहीं जो ओवरऑल स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है वह एक हाई एंड गेमिंग डिवाइस में देखने को मिलता है और इस वजह से कह सकते हैं यह एक गेमिंग डिवाइस भी है।
iQOO 12 5G Design
इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की साइड स्क्वायर साइज कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और साइड में एक फ्लैशलाइट भी देखने को मिला है। यह डिवाइस मेटल फ्रेम के साथ आता है और इसके कॉर्नर कर्व्ड देखने को मिलता है। इसमें एक सेंटर पंच-होल कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसके चारों तरफ बैजल काफी पतला है। इस डिवाइस में दो कलर वेरिएंट आता है एक है लीजेंड कलर जिसके पीछे इनोमेल्ड ग्लास दी गई है वहीं पर अल्फा कलर है जिसमें फ्लोराइट एजी ग्लास ग्लोज देखने को मिलता है।
iQOO 12 5G Price and Availability
दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है और इनका जो बेस मॉडल है वह 12GB + 256GB वेरिएंट के साथ आता है और इसका प्राइस Rs 52,999। 16GB + 512GB के साथ उसका टॉप मॉडल आता है जो की Rs 57,999 रुपीस में आता है। वैसे बैंक ऑफर के माध्यम से इंसटैंटली Rs 3000 तक का एक्स्ट्रा ऑफ मिल जाएगा। उसके अलावा इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां पर आपको ₹2000 तक की एक्स्ट्रा ऑफ मिल सकता है किसी भी Vivo एंड iQOO को डिवाइस एक्सचेंज पर।
यह स्मार्टफोन अभी ऑफिशल वेबसाइट और अमेजॉन पर अवेलेबल हुआ है। इसका फर्स्ट सेल 14th दिसंबर दोपहर 12:00 को शुरू होने वाला है। अगर आप फ्लैट ₹3000 तक का बैंक डिस्काउंट चाहते हैं तो आपके पास ICICI बैंक या फिर HDFC बैंक का कार्ड रहना जरूरी है।
iQOO 12 5G Specifications
स्पेसिफिकेशन में बहुत सारे कुछ इस स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाला है। और नीचे हम स्पेसिफिकेशन के बारे में स्पेसिफिकली एक्सप्लोर किए हैं।
- डिस्प्ले: इस डिवाइस में 6.78 इंच का एक 1.5 के LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें 144hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट एंड 3000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलने वाला है।
- प्रोसेसर: इस डिवाइस में क्वालकॉम Snapdragon 8 gen 3 चिपसेट देखने को मिलता है। इक के अनुसार इस डिवाइस का अंतूतू स्कोर 2.1 मिलियन है।
- राम और स्टोरेज: इसमें LPDDR5X राम टाइप एंड UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ आता है।
- रियर कैमरा: स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा साथ में OIS सपोर्ट दी गई, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा व्हाइट कैमरा एंड 64 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो लेंस 100x डिजिटल जूम ऑप्शन दी गई है जिसमें ओस सपोर्ट भी है।
- फ्रंट कैमरा: आगे की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: इसमें 5000mAh की बैटरी साथ में 120 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
- सॉफ्टवेयर: इस डिवाइस में एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑन OriginOS 4.0 पहले से मौजूद है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के मामले में 12 5G band, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, 6, 5 सपोर्ट, NFC, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट दी गई है।
- डाइमेंशन: इस स्मार्टफोन का थिकनेस 8.10mm है एंड वेट करीब 204 ग्राम है।
- अदर फीचर्स: इस में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP64 रेटिंग, VC कूलिंग, 144FPS फ्रेम इंटरपोलेशन, Q1 चिप, आईआर ब्लास्टर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, X-Axis लीनियर मोटर, 4D गेम वाइब्रेशन और बहत कुछ।
और पड़िए
- Vivo के यह खतरनाक स्मार्टफोन बाजार में आ रहा है जो की DSLR को भी पीछे छोड़ देगा, अभी जानिए पूरी जानकारी
- Poco X6 Pro 5G NBTC वेबसाइट पर स्पॉटेड हुआ, क्या होगा स्पेसिफिकेशन, कीमत सब कुछ जानिए
- Infinix Smart 8 HD Launched In India: इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन धूम मचा ने के लिए लॉन्च हो गया है भारतीय बाजार में