Infinix Zero 30 5G: Flipkart big year end sale में इनफिनिक्स के इस फोन पर मिल रहा डिस्काउंट
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है क्योंकि फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल 9 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 16 दिसंबर तक चलने वाली है। और इस सेल के दौरान उन स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर देखने को मिलने वाला है जिनके ऑफर शुरू हो चुके हैं। और हम आपको चुनिंदा स्मार्टफोन्स की डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं और उनमें से एक स्मार्टफोन है जो इस सेल के दौरान बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होने वाला है।
इनफिनिक्स का यह एक फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन है जिसका नाम Infinix Zero 30 5G है। यह स्मार्टफोन सितंबर 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कीमत 25,000 रुपये थी लेकिन ऑफर के दौरान आप इसे और भी कम कीमत पर पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि यह स्मार्टफोन किस कीमत पर उपलब्ध है और इसके स्पेसिफिकेशन क्या हैं।
Flipkart Big Year End Sale: Infinix Zero 30 5G Price
इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन के 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹22,999 है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹23,999 है। ऑफर के दौरान टॉप मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि बेस मॉडल करीब ₹20,999 में उपलब्ध होगा।
यानी इस ऑफर के दौरान आपको क्रेडिट कार्ड ईएमआई से ₹3900 तक की छूट मिलेगी। और इसमें आपको ₹17,950 तक का एक्सचेंज ऑफ मिलेगा। कुल मिलाकर यह एक बहुत अच्छा पैकेज है जिसे आप अभी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Infinix Zero 30 5G Design
स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको पीछे की तरफ चौकोर आकार के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है। और नीचे की तरफ Infinix की जीरो ब्रांडिंग दी गई है। कार्ड स्टाइल को स्मार्टफोन के बैक साइड और फॉन्ट साइड पर देखा जा सकता है। इसमें सेंटर पंच होल कैमरा है। डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतला बेज़ल नजर आता है। स्मार्टफोन में कुल 3 अलग-अलग रंग उपलब्ध हैं- फैंटेसी पर्पल, रोम ग्रीन और गोल्डन ऑवर।
Infinix Zero 30 5G Specifications & Features
- Display: Infinix Zero 30 5G डिवाइस में 6.78-इंच FHD+ 10-बिट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 950 निट्स की चरम चमक और AOD सपोर्ट प्रदान किया गया है।
- Processor: प्रोसेसर के मामले में MediaTek Dimensity 8020 5G चिपसेट देखने को मिलता है।
- RAM and Storage: इस मोबाइल फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज उपलब्ध है।
- Rear Camera: इसमें ड्यू सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
- Front Camera: सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप है।
- Battery: इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग ऑप्शन है।
- Software: इस स्मार्टफोन में XOS 13 पर आधारित Android 13 है।
- Connectivity: इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 6, एनएफसी, जीपीएस और बहुत कुछ है।
- Dimension: Zero 30 5G की मोटाई 7.9mm और वजन करीब 185 ग्राम है।
- Other Features: इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP53, डुअल स्टीरियो स्पीकर, VC लिक्विड कूलिंग, व्हाइटवाइन L1 सपोर्ट, वर्चुअल रैम सपोर्ट और भी बहुत कुछ उपलब्ध है।