ऑटोमोबाइलख़बर

Hyundai Grand i10 Nios offers: हुंडई के इस गाड़ी में 48,000 तक मिलेगा छूट, जल्दी करिए सीमित समय के लिए है

Hyundai Grand i10 Nios offers: पॉपुलर का आटोमोटिव ब्रांड Hyundai Grand i10 Nios के ऊपर दे रहा है बड़ा छूट। यह ऑफर बस कुछ ही समय के लिए है तो अगर आप खरीदना चाहते हैं एक हुंडई ग्रैंड i10 तो शायद इससे बढ़िया ऑफर आपको दोबारा नहीं मिलेगा। तो चलिए देख लेते हैं कैसा है यह ऑफर और कैसे आप उठा सकते हैं इसका फायदा।

Hyundai Grand i10 Nios offers

New Hyundai Grand i10 Nios Price

Hyundai Grand i10 Nios का कीमत 5.84 लाख से शुरू होता है और जो हायर वेरिएंट है 8.51 लाख तक है। इसमें टोटल 12 वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमें पेट्रोल इंजन एंड सीएनजी इंजन देखने को मिलता है।

Hyundai Grand i10 Nios offers

इसमें अभी न्यू ईयर का ऑफर चल रहा है जिसका फायदा अब उठा सकते हैं। Hyundai Grand i10 Nios 48,000 तक की छठ के साथ देखने को मिलने वाला है। बताया जा रहा है इसमें आपको डायरेक्ट कैश डिस्काउंट 35,000 तक की देखने को मिलेगा। उसी के साथ एक्सचेंज बोनस पर आपको एक्स्ट्रा 10,000 की ऑफ मिल रहा है और कॉरपोरेट डिस्काउंट 3,000 तक की मिल जाएगा। टोटल 48,000 तक का ऑफ मिल जाएगा अगर आप इस गाड़ी को इस ऑफर के माध्यम से खरीदते हैं तो।

लेकिन आपको बता दे अगर आप सीएनजी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए थोड़ा डिफरेंट ऑफर देखने को मिल जाएगा। इसमें मैन्युअल वेरिएंट के ऊपर 20,000 तक की कैसे डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं पर जो ऑटोमेटिक वेरिएंट है उसमें 10,000 तक की ऑफ मिल जाएगा। वहीं पर एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट यहां पर भी से उपलब्ध किया गया है। यानी की ओवरऑल देखा जाए तो सीएनजी वेरिएंट में आपको अप टू 33,000 तक की छूट मिल जाएगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे यह ऑफर सिर्फ 31st दिसंबर तक रहने वाला है।

Hyundai Grand i10 Nios Specifications

Hyundai Grand i10 Nios Specifications

स्पेसिफिकेशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios में एक 1197 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें 1.2 लीटर की पेट्रोल इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट में अप तो 16 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है वहीं पर सीएनजी वेरिएंट में 27 km/kg माइलेज मिल जाता है। इसमें 5 सीटर और 4 सिलेंडर का ऑप्शन दिया गया है।

SpecsDetails
Mileage16.0 kmpl
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Displacement1197 cc
VariantsEra, Magna, Sportz Executive, Sportz, Asta
Engine1.2-litre petrol engine (83 PS/114 Nm)
1.2-litre CNG (69 PS/95 Nm)
Transmission5-speed manual (Petrol/CNG), 5-speed AMT transmission
Engine TypeMax Power: 81.80bhp@6000rpm
Max Torque: 113.8Nm@4000rpm
Top Speed160 kmph
SuspensionFront: McPherson strut, Rear: Coupled torsion beam axle
Price Range₹5.84 Lakh – ₹8.51 Lakh (Ex-Showroom)

Hyundai Grand i10 Nios Features

फीचर्स के मामले में इसमें एक 8 इंच की इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें 6 एयरबैग दिया गया है सेफ्टी के लिए उसके इलावा भी रिवर्स कैमरा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट टाइप के चार्जिंग सपोर्ट ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। इसमें ABS के साथ EBD का फीचर्स भी देखने को मिलता है सेफ्टी बेटर करने के लिए।

FeaturesInformations
Instrument Console8-inch infotainment display
Digital Cluster Size3.5 inch
Petrol Fuel Tank Capacity37 Litres
Seating Capacity5
Boot Space260 Litres
No of Speakers4
Usb PortsType C
ColorsAtlas White, Titan Grey, Typhoon Silver, Spark Green (new), Teal Blue, Fiery Red, Spark Green (new) with Abyss Black Roof, Polar White with Abyss Black Roof
Safety Features6 airbags, ABS with EBD, hill assist, electronic stability control (ESC), tyre pressure monitoring system (TPMS), ISOFIX child seat mounts
Additional FeaturesWireless phone charger, auto AC with rear vents, cruise control, height-adjustable driver seat, push-button start/stop

Hyundai Grand i10 Nios Rivals

Hyundai Grand i10 Nios सीधा ही टक्कर देता है Maruti Swift एंड Renault Triber जैसे गाड़ी के साथ।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button