टेक्नोलॉजी

HyperOS Update for Xiaomi Pad 6 Indian Users: यह वावल है, सभी के लिए है यह अपडेट!

अगर आप इस्तेमाल करते हैं Xiaomi Pad 6 डिवाइस को और आपके पास इंडियन वेरिएंट है तो आपके लिए एक काफी बड़ा खुश खबर आ चुका है। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपका डिवाइस में काफी सारे चेंज नजर आने वाला है जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं। चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह अपडेट और कब तक आपको रिसीव हो सकता है।

HyperOS Update for Xiaomi Pad 6

What’s New

श्यओमी पैड 6 यूजर्स को कुछ समय पहले ही हाइपर ओएस का एक अपडेट मिला था लेकिन यह सिर्फ पायलट यूजर के लिए रिलीज हुआ था। अभी फिर से सामने की तरफ से इस टैबलेट को हाइपरओएस बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का एक नया अपडेट मिल चुका है। इस अपडेट में दिसंबर 2023 का पैच भी देखने को मिलता है जो कि आपकी सिस्टम सिक्योरिटी को और भी ज्यादा इंक्रीज करता है।

इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद काफी सारे परिवर्तन देखने को मिल जाएगा आपका डिवाइस में जैसे की होम स्क्रीन पर नया कलर एंड शेप्स देखने को मिलेगा जिसमें आइकॉन और भी ज्यादा यूनीक एंड इंटरेस्टिंग देखने को मिलने वाला है। डायनेमिक आइलैंड फीचर्स को जोड़ दिया गया है जिसके वजह से आपके नोटिफिकेशन बार में नया इफेक्ट एंड एनीमेशन नजर आएगा। उसके अलावा भी एनीमेशन और वॉलपेपर जैसे चीजों में नया परिवर्तन देखने को मिलेगा।

पहले से भी ज्यादा फास्ट हो जाएगा ऐप ओपन क्लोजिंग के टाइम। क्योंकि इसमें राम मैनेजमेंट पर काफी ज्यादा फोकस किया गया है ताकि आपके स्मार्टफोन और भी ज्यादा स्मूथ एंड फास्ट हो जाए। बताया जा रहा है इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस के सॉफ्टवेयर और भी ज्यादा लाइट वेट हो जाएगा जिस वजह से आपके स्मार्टफोन का स्पीड इंक्रीज होने वाला है। ओवरऑल यह अपडेट आपकी डिवाइस के यूजर इंटरफेस को काफी हद तक चेंज करने वाला है।

HyperOS Update for Xiaomi Pad 6 Indian Users (Changelog)

श्यओमी पैड 6 का अपडेट वर्जन नंबर है 1.0.2.0.UMZINXM। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज करीब 4.2 GB है। जैसे कि पहले भी बताया इसमें हाइपर आस बेस्ड ऑन एंड्राइड 14 का अपडेट देखने को मिलता है जिसमें दिसंबर 2023 की सिस्टम पैच अपडेट भी देखने को मिल जाता है। यह अपडेट अभी फूल पब्लिक रिलीज हो चुका है। जैसे कि बताया कुछ समय पहले पायलट यूजर्स के लिए रनिंग आउट हुआ था लेकिन अभी इसको स्टेबल यूजर्स के लिए भी रिलीज कर दिया है।

अगर आप एक नॉर्मल यूजर है तो आपको कुछ समय के अंदर यह अपडेट रिसीव हो जाएगा। लेकिन अगर आप एक पायलट यूजर है जिनका पहले से यह अपडेट मिल चुका है तो आपको फिर से यह से अपडेट देखने को मिलेगा लेकिन पहले जो बग्स देखने को मिला था वह इस बार फिक्स होते हुए नजर आने वाला है। सिर्फ यही नहीं आपके अपडेट फाइल साइज और भी ज्यादा छोटा होगा।

HyperOS Update for Xiaomi Pad 6 Indian Users:

Xiaomi Pad 6 Specifications

Display11-inch, 1.5K+, IPS LCD, HDR10, DCI-P3, 550 nits Brightness, Corning Gorilla Glass 3
Refresh Rate144Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 870 5G SoC, 7nm processor
RAM & StorageLPDDR5, UFS 3.1
Rear Camera13MP
Front Camera8MP
Battery8840mAh battery, 33W charging
ConnectivityWiFi 6, WiFi 5, WiFi 4, Bluetooth 5.2, NFC
SoftwareAndroid 13, MIUI For Pad
Security FeatureYes, Side-mounted fingerprint scanner
Colour OptionsGraphite grey, Mist Blue
Depth6.51mm
Weight490 Gram
Body MaterialAluminium alloy
Other FeaturesDolby Vision, Cooling System, Dolby Atmos, Hi-Res Audio, Quad Stereo Speakers, 4 mic, S-Pen Support
Price Range6 GB +128 GB: ₹24,999 (May vary)
8 GB +256 GB: ₹26,999 (May vary)
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button