टेक्नोलॉजी

HyperOS 2nd Update for Poco X6 Pro 5G Indian Users: सभी परिसानी का अंत हुआ

Poco X6 Pro 5G यूजर्स के लिए एक नया अपडेट आ चुका है जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह अपडेट आपका डिवाइस के कुछ बग्स को फिक्स करने वाला है। कब तक मिलेगा यह अपडेट और इस अपडेट में क्या देखने को मिलेगा इन सारी चीजों के बारे में बात करेंगे।

HyperOS 2nd Update for Poco X6 Pro 5G

What’s New (Bugs Fix)

Poco X6 Pro इंडियन यूजर्स के लिए हाइपरओएस 1.0.1.0 का अपडेट पहले मिल चुका था और उसके बाद से लेकर अभी तक कोई दूसरा अपडेट देखने को नहीं मिला। उसके बाद कुछ बग्स जो की पहले नजर आया था जैसे की Phone Hiting इश्यू, Battery Drain इश्यू, YouTube में एचडीआर इश्यू। अभी जो नया अपडेट आया है 1.0.5.0 अपडेट के साथ इसमें आपको बहुत सारे बग्स फिक्स होते हुए नजर आता है।

जनवरी की सिक्योरिटी पैच के साथ देखने को मिलता है। इंडियन यूजर है यह अपडेट जो कि काफी यूजफुल होने वाला है। श्याओमी की तरफ से बहुत पहले एक खबर निकल कर आया था सामने 1.0.2.0, 1.0.3.0, 1.0.4.0 तीन वर्जन पर इंटरनल टेस्टिंग कर रहा था लेकिन इनमें बहुत सारे बैग्स रहने के कारण इन सभी को रिजेक्ट कर दिया है। उसके बाद जाकर अभी सामने आया X6 Pro यूजर्स के लिए 1.0.5.0 का अपडेट रिलीज किया है।

HyperOS 2nd Update for Poco X6 Pro 5G Indian Users (Changelog)

Poco X6 Pro 5G में जो अपडेट देखने को मिला है उनका वर्जन नंबर है OS1.0.5.0.UNLINXM। इस अपडेट का टोटल फाइल साइज 892 MB है। यह अपडेट अभी सिर्फ पायलट यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है। अगर तुम एक नॉर्मल यूजर्स हो तो बस कुछ ही दिनों के बाद ही यह अपडेट अपने स्मार्टफोन में रिसीव हो जाएगा।

About this update (Update Log)

Other

  • अनुकूलित सिस्टम प्रदर्शन
  • बेहतर सिस्टम सुरक्षा और स्थिरता
और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button