हाउसफुल फिल्म सीरीज के मेकर साजिद नाडियाडवाला Housefull 5 Release Date Postponed कर दिया है। और साजिद नाडियाडवाला यह फैसला क्यों नहीं लिया है उसके बारे में भी एक पोस्ट करके डीटेल्स के साथ बताया है। यानी की हाउसफुल 5 जो की 2024 के दिवाली के समय रिलीज होने वाला था वह अभी 2025 में रिलीज होगा। किस तारीख को रिलीज होने वाला है और क्यों इस मूवी को पोस्टपोन किया जा रहा है आईए जानते हैं।
Housefull 5 Release Date Postponed
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला 4th दिसंबर को एक पोस्ट के साथ यह अनाउंसमेंट किया है कि उनके आने वाले फिल्म हाउसफुल 5 जो की दिवाली में रिलीज होने वाला था 2024 में उसको पोस्टपोन किया गया है। और जो नया रिलीज डेट है उसके बारे में भी खुलासा किया है मेकर्स ने। हाउसफुल 5 6 जून 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगा ऐसा ऑफीशियली कंफर्म किया है।
क्यों पोस्टपोन किया है उसके पीछे एक बहुत बड़ा रीजन या फिर स्टेटमेंट दिया है मेकर्स ने। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है “हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी अपनी भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को देती है, और हम हाउसफुल 5 के लिए भी इसी तरह के स्वागत की उम्मीद करते हैं। टीम ने एक बिल्कुल दिमाग उड़ाने वाली कहानी तैयार की है जो शीर्ष स्तर के वीएफएक्स की मांग करती है। इसलिए, हमने बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।” और यह स्टेटमेंट मेकर साजिद नाडियाडवाला खुद दिए हैं जो कि ऊपर मेंशन भी किया है।
Housefull Franchise
हाउसफुल फिल्म सीरीज के फर्स्ट मूवी 30 अप्रैल 2010 में रिलीज हुआ था और इस मूवी को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। उसके बाद हाउसफुल 2 अप्रैल 5 2012 में रिलीज हुआ था और इस मूवी को भी साजिद खान ने डायरेक्ट किया है। हाउसफुल 3 जून 3 2016 में रिलीज हुआ था जिसको साजिद और फरहाद ने डायरेक्ट किया था। और हाउसफुल 4 जोकि 2019 अक्टूबर महीने में रिलीज हुआ था और इस मूवी को भारत फरहाद ना डायरेक्ट किया है। और हाउसफुल 5 जोक 2024 के अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाला था अभी यह पोस्टपोन होकर 2025 में 6 जून रिलीज होने वाला है। इस मूवी को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने वाला है।