टेक्नोलॉजीख़बर

Honor Pad 9 launched in India: इतने सारे फीचर्स मिलेगा बस इतने कीमत में

Honor ने आज भारतीय बाजार में Honor Pad 9 लॉन्च कर दिया है, जिसकी घोषणा कुछ समय पहले चीन में की गई थी। और इस टैबलेट को बार्सिलोना में MWC 2024 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। यह डिवाइस अब भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है, यानी कि इस डिवाइस की सारी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है लेकिन यह अब प्री-ऑर्डर पर आ गई है।

Honor Pad 9

Honor Pad 9 Price and Pre-orders

Honor Pad 9 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी भारतीय कीमत 22,999 रुपये है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस को अमेज़न इंडिया और ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जिस पर फिलहाल प्री-ऑर्डर पर डिस्काउंट मिल रहा है और यह ऑफर 27 मार्च तक चलने वाला है। लेकिन इनकी पहली सेल 28 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही है.

अगर कोई इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर ऑफर के दौरान खरीदता है तो यह टैबलेट आपको ₹2,500 के डिस्काउंट के साथ 22,499 रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं आपको ऑनर ब्लूटूथ कीबोर्ड भी फ्री मिलेगा।

Honor Pad 9 Specifications

Honor Pad 9 Specifications

  • इसमें 12.1 इंच WQXGA TFT LCD स्क्रीन है, 1.07 बिलियन रंगों का सपोर्ट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी उपलब्ध है।
  • यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है जो कि 4nm प्रोसेसर है और इसमें एड्रेनो 710 जीपीयू देखने को मिलता है।
  • इस डिवाइस में मैजिकओएस 7.2 आधारित एंड्रॉइड 13 का सॉफ्टवेयर सपोर्ट है।
  • इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
  • इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8300mAh की बैटरी है।
  • इस डिवाइस की मोटाई 6.96nm है और कूल वर्जन 555 ग्राम है।
  • यह डिवाइस 8 स्पीकर, डुअल माइक और ऐसे कई फीचर्स के साथ आता है।
और पढ़ें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button