Hi Nanna OTT release date ऑफीशियली अनाउंसड हो गया है। बहुत सारे लोग इस मूवी को हाई पापा नाम से भी जानते हैं जिसके लीड रोल में नेचुरल स्टार नानी को देखने को मिलता है। यह एक ब्यूटीफुल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसको आप अपने फैमिली के साथ देख सकते हैं। कब रिलीज हो रहा है यह फिल्म ओटीटी पर और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा ऑफीशियली जानकारी आ गया है तो चलिए जान लेते हैं।
Hi Nanna Box Office Collection
इस मूवी का ओटीटी डेट बताने से पहले आपको बता दे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से अभी तक 73 करोड़ रुपया का कलेक्शन कर चुका है। इस मूवी का टोटल बजट करीब 40 करोड रुपया है। यह फिल्म सिर्फ इंडिया से 46.6 करोड़ की नेट कलेक्शन किया था और इस को थिएटर में 22 डे तक चला है। बस ओवरसीज से 18 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर चुका। ओवरऑल 73 करोड़ की कमाई किया है और इस वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
Hi Nanna OTT release date
अरे बात करें इस मूवी के ओटीटी रिलीज की खबर के मुताबिक इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर 4th जनवरी प्रीमियम होने वाला है। यह फिल्म 7 दिसंबर 2023 को थिएटर पर आया था यानी की मूवी को रिलीज हुए 30 दिन भी नहीं हुआ है उससे पहले यह ओटीटी पर आ गया। अच्छी बात यह है इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी लैंग्वेज में रिलीज की जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स 37 करोड़ रुपया देकर इस मूवी का डिजिटल राइट को खरीदा है।
Hi Nana Story
हाई नाना मूवी के स्टोरी का शुरुआत एक पिता और एक छोटे से बेटी से होता है जिसका नाम मूवी के अंदर माही है और पिता का नाम विराज है। यह दोनों बस अकेला ही रहता है लेकिन हर समय ओह छोटे लड़की अपने पिता से अपने मां के बारे में पूछता रहता है। लेकिन हर बार कोई ना कोई अलग बात करके उनके पिता उनको उनके मां के बारे में कुछ भी नहीं बताता। इन दोनो के बीच एक डील होता है कि अगर माही अपने स्कूल में टॉप रैंक ले आता है तो विराज उनके मां के बारे में बताएंगे।
उनके कहने के मुताबिक माही अपने स्कूल में टॉप रैंक ले आता है और उसके बाद फिर अपने पिता से पूछता है उनके मां के बारे में लेकिन उनके पिता उनके बात को नहीं रख पाता। इस बार भी अपने बेटी को कुछ भी नहीं बताता। अभी यह छोटे माही अपने पिता से गुस्सा होकर घर छोड़ देता है और उसके बाद रास्ते में चला जाता है तभी एक्सीडेंट होने ही वाला था कि उनके जिंदगी में वर्षा का आगमन होता है। वह उनके छोटे बेटी को बचाता है और उसके बाद इन दोनों के स्टोरी कैसे आगे बढ़ता है वह जानने के लिए आपको मूवी देखना पड़ेगा।
Hi Nanna Review
अगर शॉर्ट रिव्यू दे तो यह मूवी एक फैमिली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसको आप अपने फैमिली के साथ वॉच कर सकते हैं। इस मूवी में काफी रोमांटिकनेस, केयरनेस एंड इमोशन सब कुछ देखने को मिलता है। ओवरऑल बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा सुनने को मिलता है लेकिन वहीं पर एक दो गाना ऐसा भी है जिसको आप बिल्कुल भी सुनना पसंद नहीं करोगे। और बात करें स्टोरी लाइन की तो यहां पर भी आपको थोड़ा बहुत कमियां देखने को मिलता है। लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो यह एक सुपरहिट फिल्म है जो की बॉक्स ऑफिस पर कामा के साबित कर दिया है।
About Hi Papa
इस मूवी को डायरेक्ट किया है शौर्युव। मूवी के स्टार कास्ट में नई जो की विराज के कैरेक्टर को प्ले किया है। उसके अलावा मृणाल ठाकुर कियारा खन्ना, नास्सर, जयराम एंड और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिला है। इस मूवी के म्यूजिक रेशम अब्दुल वहाब ने दिया है। इस मूवी को वायरा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के अंडर बनाया गया है। प्रोड्यूस्ड बाय मोहन चेरुकुरी, डीआर बिजेंद्र रेड्डी टैगला एंड मूर्ति के एस।
FAQs about Hi papa
1. Is Hi Nanna available on Netflix?
हां, हाई नाना 4th जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी लैंग्वेज में उपलब्ध है।
2. Is Hi Nanna remake of Dada movie?
हां, तमिल मूवी दादा का अनऑफिशियल रीमेक वर्जन है हाई नाना फिल्म।
3. Is Hi Nanna hit or flop?
हाई नाना मूवी कमर्शियल सक्सेसफुल हुआ। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ है और बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ से भी अधिक कमाई की है।