ऑटोमोबाइलख़बर

Hero ‘R’ upcoming motorcycle: बाजार में भोकाल मचाने के लिए आ रहा है हीरो का यह मोटरसाइकिल

Hero ‘R’ upcoming motorcycle: मोस्ट पॉपुलर आटोमोटिव ब्रांड हीरो अपना नेक्स्ट फ्लेक्सीवे मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए तैयार हो चुका है बस। कुछ समय पहले ही बहुत सारे रयूमर्स निकाल कर आया था हीरो के अपकमिंग बाइक को लेकर और लग रहा है वह समय आ चुका है क्योंकि हीरो अपना एक नया मोटरसाइकिल को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है और उसी के बारे में कुछ चीज किया है ऑफीशियली।

Hero 'R' upcoming motorcycle

Hero ‘R’ upcoming motorcycle

हीरो ने इस टीज्ड में बस यही एक सुराग छोड़ा है कि उनके आने वाले बाइक का फास्ट लेटर ‘R’ होने वाला है। इसका मतलब यह जो मोटरसाइकिल आएगा इसका नाम ‘R’ से शुरू होगा। हीरो ने इसके बारे में अभी तक कोई भी एग्जैक्ट डिटेल्स शेयर नहीं किया है लेकिन कुछ खबर के मुताबिक यह काफी सिमिलर होने वाला है Harley-Davidson X440 के जैसा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें जो डिजाइन है वह भी इसी का थोड़ा इंस्पिरेशन होगा लेकिन सिर्फ यही नहीं डिजाइन इंस्पिरेशन में Yamaha MT-01 भी सामिल है। इसका मतलब यह एक काफी जबरदस्त लुक के साथ बाजार में आने वाला है और जो की काफी कॉम्पिटेटिव प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन के साथ देखने को मिलेगा।

वैसे दोस्तों इस बाइक में कुछ फीचर्स हार्ले डेविडसन X440 के जैसा ही देखने को मिलेगा जैसे कि इसमें 440 cc का सिंगल सिलेंडर वाला तेल और एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। इसमें 27 bhp @ 6000rpm की मोटर और 38 Nm @ 4000rpm पिक टॉर्क की देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें भी 6 गियर बॉक्स रहने वाला है जैसे की X440 में देखने को मिला है।

वैसे X440 का कीमत बाजार में अभी करीब 2.8 लाख है और बताया जा रहा है इसी प्राइस पॉइंट में आने वाला जो बाइक है उनको टक्कर देने वाला है यह हीरो का नया मोटरसाइकिल लेकिन प्राइस के मामले में थोड़ा और भी हटके होने वाला है जो कि शायद एक बाइक लवर के लिए काफी बड़ी बात होगा। लेकिन अभी तक इस बाइक की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिला है। वैसे अंदाजा लगाया जाए तो इस बाइक का कीमत 2 लाख रूपीस के आसपास एक्स-शोरूम प्राइस देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है हीरो का यह नया मोटरसाइकिल इंडियन मार्केट में 22 जनवरी 2024 में लॉन्च होते हुए देखने को मिल जाएगा।

Harley Davidson X440 specification

हार्ले डेविडसन x440 एक 440cc इंजन के साथ आता है और इसका टॉप स्पीड करीब 135 kmpl है। इसमें सेफ्टी के लिए डुएल चैनल एब्स देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 190.5 ग्राम है। यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। उसके अलावा इसमें बहुत सारे एक्स्ट्रा एडीशनल फीचर्स उपलब्ध देखने को मिलता है जो की एक एडवेंचर बाइक में होना चाहिए।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button