ऑटोमोबाइलख़बर

Hero Karizma ZMR Dakar: भारतीय बाजार में आ रही है हीरो की यह फ्लैगशिप बाइक नया लुक देख कर हिल जाओगे, तो कब आयेगा जल्दी से जानिए

पॉपुलर ऑटोमोबाइल ब्रांड Hero Karizma ZMR Dakar बाइक को। क्योंकि आप सभी लोगों को शायद पता रहेगा हीरो अपना इस जेडएमआर सीरीज को डिस्कंटीन्यू कर दिया था इंडिया में 2020 में और अभी फिर से इस सीरीज को हीरो री लॉन्च करने जा रहा है जो की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल सीरीज है। तो लिए जल्दी से इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

Hero Karizma ZMR Dakar

हीरो ने इस सीरीज को 2003 और 2004 में लॉन्च किया था भारत के बाजार में लेकिन यह सीरीज भारत में उसे समय उतना नहीं चला था इस वजह से इनको डिस्कंटीन्यू करना पड़ा था लेकिन अभी इस सीरीज को हीरो मोटोकॉर्ब्स फिर से री लॉन्च करने जा रहा है। यह फ्लैगशिप मोटरसाइकिल कब रिलीज होगा क्या हो सकता है इसका प्राइस और क्या हो सकता है इसका फीचर्स आइए पता करते हैं।

Hero Karizma ZMR Dakar Launch date

पहले हम इस बाइक के लॉन्च डेट की बात करते हैं। इस सीरीज के कोई भी बाइक 2020 के बाद अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है और यह जो नया मॉडल है शायद 2024 या फिर 2025 में देखने को मिल सकता है। लेकिन ऑफीशियली अभी तक कोई भी न्यूज़ लॉन्च डेट के रिलेटेड नहीं आया है। इसलिए अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ी देर और इंतजार करना पड़ेगा।

Hero Karizma ZMR Dakar Price

हीरो की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की प्राइस एक्स शोरूम में 1,80,000 के करीब हो सकता है और जिसका ओरिजिनल कीमत 2 लाख के करीब हो सकता है। यह सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन जब तक यह बाइक भारत के बाजार में लॉन्च नहीं हो जाता तब तक आप इस बाइक के बारे में और उनके प्राइस के बारे में पुख्ता नहीं कह सकते।

Hero Karizma ZMR Dakar Design

अभी बढ़ाते हैं Hero Karizma ZMR Dakar के डिजाइन की तरफ, यह डिजाइन काफी शानदार होने वाला है जैसे कि आपको हीरो के पहले भी रेसिंग बाइक में देखा रहेगा। यह बाइक आपको दो से तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में देखने को मिल सकता है जैसे कि ब्लैक येलो एंड रेट। यह स्मार्ट बाइक डिजाइन के मामले में काफी शानदार होने वाला है। इसमें पीछे की साइड स्टील के फ्रेम देखने को मिल जाएगा और फोन साइट पर ग्लास और फाइबर देखने को मिल जाएगा।

इसमें आपको एक बहुत बड़ा पेट्रोल टंकी देखने को मिलता है इसके साइड में आपको स्टाइल के लिए फाइबर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें आपको जेडएमआर की लोगों भी देखने को मिलेगा और आप सभी को पता ही है कि यह कितना कुल लगता है। ओवरऑल यह फ्लैगशिप मोटरसाइकिल जबरदस्त देखने को मिलने वाला है जो कि इससे पहले भी एक्सएमआर सीरीज में मिल चुका है।

Hero Karizma ZMR Dakar Specifications

हीरो की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में एक 3 इंच का डिस्प्ले अवेलेबल देखने को मिल जाएगा। साथ में एलईडी हेडलाइट, तेल हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग प्लग, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, एलईडी इंडिकेटर एंड और भी कई सारे छोटे-छोटे फीचर्स इस बाइक में उपलब्ध देखने को मिल जाएगा।

इस बाइक मैं फोर स्ट्रोक फॉर वॉल सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एच ओ ह क इंजन देखने को मिल जाएगा जो की 210 सीसी का होने वाला है। इसमें पिक पावर 25.5 PS @9250 rpm है। और 20.4 Nm @7250 rmp मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिल जाएगा। इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा जिसमें 11 लीटर के कैपेसिटी अवेलेबल है। और इस बाइक का टोटल वेट 163.5 kg’s के अराउंड होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button