Guntur Kaaram third single update: सुपरस्टार Mahesh Babu आने वाला फिल्म Guntur Kaaram मूवी का दो गाना रिलीज हो गया है और जो की चार्टबस्टर साबित हुआ है। लेकिन बस यही पर रुकने वाला नहीं है यह क्योंकि इसका थर्ड सिंगल भी बस रिलीज होने वाला है। महेश बाबू के फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं उनके थर्ड सॉन्ग को रिलीज होने के लिए। गाने के टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन खबर के अनुसार हाई वोल्टेज स्पाइसी हो सकता है।
Guntur Kaaram third single update
Guntur Karam मूवी का सेकंड सॉन्ग ओ माय बेबी बस कुछ ही दिन पहले ही रिलीज हुआ है लेकिन यह अभी 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है यूट्यूब में और बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ है। यह एक मोशन वीडियो है जो की एक रोमांटिक सॉन्ग है और बहुत ही जल्द इनका थर्ड सिंगल भी आने वाला है इस वजह से लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।
वहीं पर उनके फास्ट सॉन्ग दम मसाला जो कि अभी 33 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज ले चुका है। इस वजह से फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं उनके थर्ड सिंगल के लिए। मूवी के म्यूजिक को कंपोज कर रहा है खमन इसमें जो कि इस दो गाने को कंपोज करके अपना जलवा बिखरा है। और उनसे लोगों का और भी ज्यादा आशा बढ़ गए हैं अभी थर्ड सिंगल के लिए।
Get ready to crank up the volume, Super Fans! 💥🔊
— Guntur Kaaram (@GunturKaaram) December 25, 2023
A High Voltage Spicy Mass Number from #GunturKaaram is coming in hot 🔥 and ready to set the dance floors on fire! 💃🕺
A @MusicThaman Musical 🎹❤️🔥
Super🌟 @urstrulyMahesh #Trivikram #Thaman @sreeleela14 @meenakshiioffl… pic.twitter.com/RQAta4W2sG
मूवी के लीड रोल में महेश बाबू के साथ फीमेल लीड रोल में श्री लीला को देखने को मिलने वाला है। वहीं पर मूवी के मुख्य किरदार में मीनाक्षी चौधरी प्रकाश राज जगपति बाबू वनीला किशोर और और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिलने वाला है।
टैलेंटेड डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास इस मूवी के स्टोरी को written किया है और डायरेक्ट भी कर रहा है। इस मूवी को हारिका एंड हसीन क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ है और इस मूवी को 12 जनवरी 2024 में रिलीज किया जाएगा। क्या आप भी महेश बाबू के इस फिल्म का इंतजार कर रहे हो कमेंट करके बताओ।