ख़बरमनोरंजन

Dunki day 1 box office collection sacnilk: धमाकेदार शुरुआत से हुआ सुभ आरम्भ, देखिए पूरा जानकारी

Dunki day 1 box office collection अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट आ गया है। इस फिल्म को 21st दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया है वर्ल्डवाइड। इसलिए देख लेते हैं यह मूवी डे 1 में कितना कलेक्शन किया है इंडिया से। हम यह भी देखने वाले हैं डे 21 में एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन कर चुका है और क्या कलेक्शन कर सकता है।

Dunki day 1 box office collection

Dunki day 1 box office collection

डोंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 यानी की ओपनिंग डे की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार 30 करोड़ की नेट कलेक्शन कर लिया है यह फिल्म। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मूवी को सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है। अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट्स है ऑफिशियल रिपोर्ट्स आने में अभी थोड़ा और बाकी है।

Dunki Day 2 advance booking

अभी बात करें डंकी डे 2 एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बताया जा रहा है एडवांस बुकिंग से ओवरऑल 9 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन कर चुका है। यानी की टोटल 2,76,000 से भी ज्यादा टिकट सोल्ड आउट हो चुका है डे 2 के लिए। ओवरऑल इंडिया में 11,000 से भी ज्यादा शोज मिल चुका है इस मूवी को। फिर से आपको याद दिला दे इस फिल्म को सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है तो इस वजह से एडवांस बुकिंग या फिर कलेक्शन के मामले में थोड़ा ठंडा है।

Dunki Day 2 collection predictions

बात करें डंकी डे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट की प्रेडिक्शन के हिसाब से यह फिल्म आज कहीं ना 25 करोड़ से 30 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है। वैसे यह कलेक्शन भी होना काफी मुश्किल हो सकता है अगर लोग सिर्फ सलार मूवी को प्रेफर करें तो। सालार मूवी 22nd दिसंबर 2023 को रिलीज हो रहा है और उनके क्रेज लेवल के बारे में बताने की जरूरत नहीं होगा।

Dunki Day 1 Theatre Occupancy

डे 1 थिएटर ऑक्युपेंसी की बात करें तो डोंकी मूवी हिंदी 2D में ओवरऑल 29.94% की ऑक्युपेंसी ली है। हिंदी ICE में ओवरऑल 24.32% की ऑक्युपेंसी देखने को मिला है। इस मूवी को सिर्फ हिंदी में रिलीज किया गया है लेकिन दो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है एक है 2D और दूसरा है ICE।

और पड़िए

Related Articles

One Comment

  1. डंकी का 120 करोड़ का बजट जो बाजार आप बता रहा है उसमें शाहरुख खान और किसी भी कलाकार का सैलरी शामिल नहीं है। इस प्रकार डंकी का बजट पता नहीं चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button