Crew box office collection day 4 का अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट आ गया है। मूवी को रिलीज हुए करीब 5 दिन होने जा रहा है लेकिन अभी भी कलेक्शन के मामले में यह मूवी ठीक-ठाक आगे बढ़ते हुए नजर आए हैं। तो चलिए जल्दी से देख लेते हैं डे 4 में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है यह फिल्म और ओवरसीज से कितना कलेक्शन कर चुका है इन सभी चीजों को हम डिटेल्स में देखेंगे।
Crew worldwide collection day 3
Crew ओवरसीज कलेक्शन डे 3 का रिपोर्ट भी आ चुका है रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म डे 3 में सिर्फ इंडिया से Rs 10.5 करोड़ की कलेक्शन किया है और यह इनका नेट कलेक्शन है। यानी की टोटल तीन दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से Rs 29.5 करोड़ की नेट कलेक्शन किया है। ओवरसीज से यह फिल्म 3 दिन के अंदर Rs 22 करोड़ की कलेक्शन कर चुका है। यानी की ओवरऑल यह फिल्म टोटल 3 दिन में Rs 57.40 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है।
Crew box office collection day 4
डे 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 4 दिन में 4.50 करोड़ की कलेक्शन की है। यानी की टोटल इस 4 दिन के अंदर सिर्फ इंडिया से Rs 34 करोड़ की नेट कलेक्शन कर लिया है यह फिल्म। ओवरऑल देखा जाए तो यह नंबर ठीक-ठाक देखने को मिल रहा है लेकिन आगे जाकर पता चलेगा यह मूवी और चलेगा या फिर नहीं।
Crew Day 4 Theatre Occupancy
थिएटर ऑक्युपेंसी में ओवरऑल 15.30% की हिंदी थिएटर ऑक्युपेंसी देखने को मिली है। मॉर्निंग शोज से 9.03%, आफ्टरनून शोज से 15.18%, इवनिंग शोज से 17.41%, नाइट शोज से 19.59% की ऑक्यूपेंसी लिया है यह फिल्म। ऑक्यूपेंसी के मामले में अभी भी ओवरऑल ठीक-ठाक नजर आ रहा है। ओरिजिनल बजट को क्रॉस कर चुका है, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में क्योंकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का बजट करीब 50 करोड़ रूपया है। इस मूवी के कलेक्शन के ऊपर आपका क्या राय है कमेंट करके बताइए।