ख़बरमनोरंजन

Captain Miller CBFC Rating: धनुष के इस फिल्म को U/A रेटिंग मिला

Captain Miller CBFC Rating: पॉपुलर साउथ स्टार धनुष के अपकमिंग फिल्म जिसका नाम है कैप्टन मिलर उसे मूवी को सेंसर बोर्ड ने रेटिंग दे दिया है। हां दोस्तों आप लोगों ने सही सुना कैप्टन मिलर मूवी CBFC (Central Board of Film Certification) से पास हो चुका है। मूवी का टाइम लेंथ, कब रिलीज होने वाला है, और सेंसर बोर्ड ने इस मूवी को क्या रेटिंग दिया है वह सारे जानकारी आ गया है, तो चलिए जान लेते हैं।

कैप्टन मिलर मूवी के लीड रोल में धनुष के अलावा भी प्रियंका मोहन को देखने को मिलता है, सपोर्टिंग कैरेक्टर में शिवा राजकुमार, संदीप किशन, जॉन कोकण एंड और भी कई सारे जबरदस्त एक्टर्स को देखने को मिलने वाला है। इस मूवी को डायरेक्ट कर रहा है अरुण मठेस्वरान। मेकर्स की तरफ से ऑफीशियली यह कंफर्म हुआ है यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को थिएटर में वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाला है। यह एक तमिल फिल्म है और इसको तेलुगु, कन्नड़, मलयालम एंड हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रही है।

Captain Miller CBFC Rating

सेंसर बोर्ड ने इस मूवी को 3rd जनवरी 2024 पास किया है और इस मूवी को ‘U/A’ का रेटिंग मिला है। बताया जा रहा है इस मूवी का ओरिजिनल रनटाइम 2 हॉर्स 42 मिनट 26 सेकंड है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने 4 मिनट 36 सेकंड की फुटेज को डिलीट करवाया है। और अभी इसका ऑफिशियल रनटाइम 2 हॉर्स 37 मिनट 50 सेकंड है। इस वजह से इस मूवी को UA रेटिंग मिला है सीबीएफसी की तरफ से।

बताया जा रहा है इसमें कम्युनिस्ट लीडर्स, कस वर्ड्स, सेक्सुअल वर्ड्स, स्टेबिंग, वायलेंट हिटिंग, ब्लड स्पोर्ट्स, टेंपल फाइट सीक्वेंस, हीरो के द्वारा क्लाइमैक्स फाइट सीक्वेंस का मेजर पार्ट शूटिंग की गई है और और भी कई सारे धमाकेदार सीन यहां पर मौजूद है।

यह फिल्म सत्य जयति फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के अंदर बन रहा है। इस मूवी को सेंधिल थायगराजन और अर्जुन थायगराजन प्रोड्यूस किया है। म्यूजिक कंपोज्ड बाय जीबी प्रकाश कुमार। सिनेमैटोग्राफी में सिद्धार्थ नूनी। क्या आप भी धनुष के इस मूवी को वॉच करने के लिए तैयार है कमेंट करके बताइए।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button