ख़बरटेक्नोलॉजी

Asus ROG Phone 8 series: आग लगाने के लिए आ रहा है एसुस का यह गेमिंग स्माटफोन

एसुस अपने रोग सीरीज के स्मार्टफोन को बहुत ही जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है और इस स्मार्टफोन सीरीज का नाम है Asus ROG Phone 8। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन सीरीज में टोटल दो स्मार्टफोन रहने वाला है एक है ROG Phone 8 और दूसरा है ROG Phone 8 Pro। एसुस इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च करेगा उसके बारे में हिंदी देते हुए डेट को भी अनाउंसड कर दिया है।

Asus ROG Phone 8

Rog Phone 8 5G Launch Date

रोग सीरीज बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं क्योंकि यह एक गेमिंग स्माटफोन है जिसमें आपको हर तरह की सुविधा मिलता है, तो इस बार भी कुछ इसी अंदाज में आ रहा है एसुस के रोग सीरीज। रिपोर्ट्स के अनुसार एसुस इस स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 8 जनवरी 2024 में लॉन्च करेगा कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (CES) 2024 इवेंट के माध्यम से।

इस लॉन्च डेट को एसुस खुद अपने X हैंडल (Twitter) पर शेयर करते हुए दिखाई दी है। एसुस खुद एसुस रोग फोन 8 का फर्स्ट लुक को भी शेयर किए हैं जो की देखने में भी काफी दमदार लग रहा है। उसके अलावा अभी तक इंडिया लॉन्च डेट के बारे में बताया नहीं गया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है कि उसी दिन ही आपको इंडिया में भी यह स्मार्टफोन लॉन्च होते हुए देखने को मिल सकता है।

Asus Rog Phone 8 5G Specifications

एसुस Rog Phone 8 5G सीरीज में क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा उसके बारे में कोई भी कन्फर्म रिपोर्ट नहीं आया है। लेकिन रियुमर्स के अनुसार इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा जो की एक पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर है। बताया जा रहा है इसमें अप टू 24GB तक का रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है। इसके आगे एक सेंटर पंच होल कैमरा दिया है और पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी रहेगा। यह एक गेमिंग स्माटफोन होने वाला है तो इसमें आपको आरजी लाइट्स एंड कूलिंग फैन जैसे फीचर्स भी मिल जाएगा।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button