ऑटोमोबाइलख़बर

Aprilia RS 457: भारतीय बाजार में आने के बाद ही धूम मचा रहा है यह मोटरसाइकिल, अभी देखिए फीचर्स और कीमत

फाइनली बाजार में धूम मचाने के लिए अप्रैलिया फिर से आ गया है एक नया फ्लैगशिप मोटरसाइकिल लेकर जिसका नाम है Aprilia RS 457। यह बाइक काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ लांच हुआ है जिसको सुनकर आपके दिमाग चकरा जाएगा। यह बाइक इंडियन मार्केट में 8 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुआ है। रिलीज होने के बाद यह बाइक सीधा ही टक्कर देने वाला है केटीएम और कावासाकी के फ्लेक्सिप मोटरसाइकिल को। आगे बढ़ते हैं और इसकी क्या स्पेसिफिकेशन और प्राइस होने वाला है सारी जानकारी लेते हैं।

Aprilia RS 457 Price in India

अप्रैलिया आरएस 457 फ्लैगशिप मोटरसाइकिल अभी बड़े-बड़े एक्स शोरूम जैसे महाराष्ट्र गोवा के शोरूम में आ चुका है और इनका जो लॉन्च्ड प्राइस है वह ₹4.10 लाख रखा गया है। यह बाइक बहुत ही जल्द पब्लिकली अवेलेबल होने वाला है। अगर फीचर्स को देखा जाए तो यह मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja 400 और KTM RS 390 जैसे बाइक को प्राइस के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

Aprilia RS 457 Design

Aprilia RS 457 मोटरसाइकिल की डिजाइन की बात कर तो काफी तड़कता भड़कता डिजाइन इस बाइक में देखने को मिलता है कलर के मामले में इसमें टोटल 3 डिफरेंट कलर दिया गया है। पहले है Racing Stripes, दूसरा है Prismatic Dark, और तीसरा है Opalescent Light

इसमें फोंट साइड पर ब्लैक हेडलाइट देखने को मिलता है। इसके बॉडी में ब्लैक एंड जो तीन कलर है उसके साथ काफी बढ़िया तरह से मिक्स अप किया गया है जिसे देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है यह बाइक। उसके अलावा भी इसके तेल ट्रांकी की साइड में भी सेम कलर दिया गया है। व्हील की तरफ लाल कलर के स्ट्रिप देखने को मिलता है जिससे इस बाइक का लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बन जाता है। ओवरऑल लुक अप इस छबि के माध्यम से देख सकते हैं।

Aprilia RS 457 Specifications

इस बाइक में 457cc की पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमें एक 5 इंच की टीएफटी कलरफुल डिजिटल डिसप्ले दिया गया है जिसमें आपको बहुत सारे इंडिकेटर देखने को मिल जाता है जैसे की स्पीड इंडिकेटर, तेल इंडिकेटर और और भी कई सारे। इस स्मार्ट बाइक में अल्ट्रा मॉडर्न एंड टेक्नोलॉजिकल लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन साथ में डुअल कैमशाफ्ट टाइमिंग देखने को मिलता है। इस बाइक का टोटल ड्राई वेट 159kg है।

FeatureDetails
Engine457cc, Liquid-cooled, Parallel-twin Cylinder, DOHC Engine
Power Output48.6 PS
Transmission (Gear Box)6-speed gearbox
Top SpeedUp to180 km/h
Suspension41 mm Upside Down Front Fork, Rear Monoshock
BrakesSingle discs on both wheels
Safety FeaturesDual-channel ABS
LightingFull-LED lighting
Instrument Cluster5-inch TFT console
ConnectivityBluetooth connectivity
Advanced Features (Expected)Traction control system, Quickshifter
Expected Launch TimeframeAround the festive season (year not specified)
Fuel tank capacity3.4 gallons
Weight175 kg (kerb weight) 159 kg (dry weight)
PriceRs 4.10 lakh to Rs 5.5 lakh (ex-showroom)

Aprilia RS 457 Rivals

Aprilia RS 457 लॉन्च्ड होने के साथ-साथ बाजार में मौजूद दो फ्लेक्सी बाइक Kawasaki Ninja 400 और KTM RS 390 बाइक का कंपीटीटर बन चुका है यह। वैसे कीमत के मामले में एंड स्पेसिफिकेशन वॉइस अप्रैलिया आरएस 457 बहुत आगे है।

और पड़िए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button